श्योपुर। श्योपुर के विजयपुर में लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता गरीबों को राशन से लेकर मास्क तक वितरित कर रहे हैं. युवा कार्यकर्ताओं ने गरीब बस्तियों से लेकर मुख्य सड़क पर जाकर 500 से ज्यादा लोगों को मास्क के बांटे हैं. जिसमें पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने भी मंडी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को भी मास्क वितरित किए.
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए योग प्रशिक्षक संजय मंगल ने घर पर ही देसी सेनिटाइजर तैयार किया है, जिसे एल्कोहल वाले सेनिटाइजर की तरह कारगर बताया जा रहा है. संजय मंगल ने तुलसी, नीम, एलोवेरा और फिटकरी से निर्मित सेनिटाइजर को सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को बांटा. वहीं कांग्रेस नेता शुभम मुदगल ने बताया कि एक हजार से ज्यादा मास्क मंगाए हैं, जिनका वितरण विजयपुर कस्बे से लेकर गांव में किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को लेकर जागरूक किया जा रहा है.