श्योपुर। जिले में स्थित बालाजी मंदिर पर पिकनिक मनाने पहुंचे चार युवक चंबल नदी के तेज बहाव में बह गए. इस दौरान तीन युवकों ने नदी पर बने रपटे का पिलर पकड़ लिया, जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद एमपी और राजस्थान की पुलिस मोटर वोट की मदद से चंबल में बहे युवक की तलाश में जुट गई, मगर 13 सिंतबर यानी रविवार की शाम करीब 7:30 बजे तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका.
दरसअल बनवाड़ा गांव निवासी रविशंकर माली अपने साथी विक्रम माली, पवन सैनी और रविशंकर माली के साथ दोपहर करीब 12 बजे पिकनिक मनाने के लिए एमपी-राजस्थान बार्डर सीमा पर स्थित बालाजी मंदिर पर पहुंचा था. इस दौरान सभी चंबल नदी पर बने रपटे पर नहाने लगे, जिसके बाद रविशंकर माली का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ चंबल नदी में बहने लगा गया. इसे देखकर तीनों दोस्तों ने चंबल नदी में छलांग लगा दी, लेकिन सुराग नहीं मिला.
गनीमत यह रही कि उन तीनों ने रपटे का पिलर पकड़ लिया, जिससे वह पानी में बहते-बहते बच गए. इतने में मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि अन्य युवक की तलाश राजस्थान और एमपी पुलिस द्वारा की जा रही है.
मौके पर मौजूद राजस्थान के बहरामड़ा चौकी प्रभारी राजबब्बर का कहना है कि युवक पानी में बह गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.