रीवा/श्योपुर । लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मां को पानी से सुरक्षित निकाला. आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को ढूढ़ने के लिए दोबारा नदी में छलांग लगाई और घंटों उसे ढूढ़ने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई.
बच्चे के तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम : घटना को लेकर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ कपड़े धोने बीहर नदी गई थी. उसी दौरान मां और उसका एक वर्षीय बच्चा नदी में अचानक गिर गए. थाने का पुलिस बल मौके पर है गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह अभी सफल नहीं हो पाए हैं लेकिन टीम द्वारा बच्चे को ढूढ़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
श्योपुर जिले में नाले में डूबकर 11 भैंसों की मौत : श्योपुर जिले के ढोढर क्षेत्र के माधो का डेरा मजरा में नाले के तेज बहाव में बहने से 11 भैंसों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा भी बनाया है. बगदिया के मजरा माधो का डेरा निवासी पशुपालकों की भैंस में चरने जा रही थीं. जब भैंस नाले से निकल रही थीं, अचानक पानी का बहाव अधिक होने के कारण पानी में डूब गईं. करीब 11 भैंसों की मौत हो गई. 11 भैंसें वहां से दूर मृत पड़ी मिलीं. बाकी भैंसें पुलिया के अंदर फंसी हैं. इससे पशुपालक सदमे में आ गए हैं. ढोढर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि बगदिया पंचायत के मजारा माधो का डेरा में नाले में पानी का तेज बहाव आने के कारण पुल के नीचे बैठी भैंस चपेट में आ गईं. (Woman and son drowned in river) (Mother rescued son missing)
(Divers engaged in search)