श्योपुर। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेहड़ाबाद गांव के लोगों ने एसपी नागेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. साथ ही ग्रामीणों ने मांग की है कि, जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए.
ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पुराने झगड़े के मामले में 26 सितंबर को दीनदयाल मीणा पेशी से लौट रहा था. दीनदयाल को निशाना बनाकर अचानक गांव के पास पुलिया पर कुछ लोगों ने कट्टे से फायरिंग कर दी. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है.