श्योपुर। श्योपुर जिले के ककरदा गांव में रविवार को कोरोना पॉजिटिव महिला को लेने गई एंबुलेंस को ग्रामीणों खदेड़ दिया. दरअसल स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी जैसे ही ककरदा गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की नाराजगी देखते हुए एंबुलेंस चालक को उल्टे पाव लौटना पड़ा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला श्योपुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर ककरदा गांव का है. जहां पर रविवार शाम को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने के लिए महिला को एंबुलेंस लेने पहुंची. एंबुलेंस को देखते ही ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थर को लेकर एंबुलेंस के पीछे भागने लगे. लोगों का आक्रोश देख एंबुलेंस चालक वापस लौट आए.
ग्रामीणों के इस हरकत के बाद ककरदा गांव में कोरोना संक्रमण और फैल सकता है. वहीं ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को खदेड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद भी श्योपुर जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.