श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव बिना अनुमति के मूर्ति लगाने से रोके जाने पर ग्रामीणों SDM पर पथराव कर दिया और जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने SDM को बंधक बनाकर टेंटरा-विजयपुर रोड को भी जाम कर दिया.
मूर्ती स्थापित करने से रोकने आए विजयपुर एसडीएम विनोद सिंह की गाड़ी पर पहले ग्रामीणों ने पथराव किया, फिर हंगामा करते हुए टेंटरा-विजयपुर रोड को जान कर दिया. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.