श्योपुर। जिले के रायपुरा गांव में अवैध शराब पकड़ने पहुंची एफएसटी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों को शांत कराया. एफएसटी टीम ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. इधर ग्रामीणों ने एफएसटी पर जबरन उनके घर में घुसने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने एफएसटी की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सिविल ड्रेस में हमारे घर में जबर्दस्ती घुसे और मारपीट करने लगे. जब इस बात का विरोध किया, तो गोली चलाकर धमकाना शुरू कर दिया. वहीं एफएसटी टीम का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार शिवराज मीणा का कहना है कि जैसे ही हम गांव में पहुंचे, ग्रामीणों ने हमपर हमला कर दिया. जिससे गाड़ियों के कांच टूट गए और कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. हालांकि फायरिंग के सवाल पर वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
नायब तहसीलदार शिवराज मीणा ने गांव से अवैध शराब पकड़ने का दावा भी किया है. लेकिन उन्होंने पकड़ी गई शराब से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी है. वहीं पुलिस का इस पूरे मामले में कहना है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.