ETV Bharat / state

किसानों से अवैध वसूली लेते पटवारी का वीडियो वायरल,SDM ने किया निलंबित - bribe in morena

पोरसा तहसील क्षेत्र में पट्टे के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पटवारी किसानों से 200 सौ के नोट लेता दिखाई दे रहा.मामले में एसडीएम ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ को निलंबित कर दिया है.

Patwari taking bribe
घूस लेता पटवारी
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 11:43 AM IST

मुरैना(Morena)। जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर 28 मौजा चापक गांव में किसानों के द्वारा पट्टे के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर 200 - 200 रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है.इस अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. इससे पूर्व किसानों ने कलेक्टर से भी शिकायत की थी.लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.अम्बाह SDM राजीव समादिया ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

रिश्वत लेता पटवारी

200 सौ 200 सौ की रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल

पोरसा इलाके के चापक गांव के किसानों ने दो दिन पहले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से पटवारी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की थी.अवैध वसूली को लेकर चापक गांव के किसानों ने एकजुट होकर कार्रवाई के लिए अम्बाह SDM और कलेक्टर को आवेदन भी दिया. जिसमें पटवारी खुमान सिंह गौड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं कि उसके बाद किसी ग्रामीण ने पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

कुंवारी नदी की मझधार में फंसी जिंदगी ,टायर ट्यूब के सहारे जान बचाने को मजबूर लोग

शिकायत के बाद पटवारी का फोन आया बंद

सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ से फोन पर बात की. लेकिन पटवारी का फोन बंद पाया गया.अम्बाह एसडीएम राजीव समाधिया ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए पटवारी खुमान सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.निलंबन अवधि में पटवारी गौड़ का मुख्यालय अम्बाह रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता निलंबन अवधि में मिलता रहेगा .

मुरैना(Morena)। जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर 28 मौजा चापक गांव में किसानों के द्वारा पट्टे के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर 200 - 200 रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है.इस अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. इससे पूर्व किसानों ने कलेक्टर से भी शिकायत की थी.लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.अम्बाह SDM राजीव समादिया ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

रिश्वत लेता पटवारी

200 सौ 200 सौ की रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल

पोरसा इलाके के चापक गांव के किसानों ने दो दिन पहले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से पटवारी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की थी.अवैध वसूली को लेकर चापक गांव के किसानों ने एकजुट होकर कार्रवाई के लिए अम्बाह SDM और कलेक्टर को आवेदन भी दिया. जिसमें पटवारी खुमान सिंह गौड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं कि उसके बाद किसी ग्रामीण ने पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

कुंवारी नदी की मझधार में फंसी जिंदगी ,टायर ट्यूब के सहारे जान बचाने को मजबूर लोग

शिकायत के बाद पटवारी का फोन आया बंद

सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ से फोन पर बात की. लेकिन पटवारी का फोन बंद पाया गया.अम्बाह एसडीएम राजीव समाधिया ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए पटवारी खुमान सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.निलंबन अवधि में पटवारी गौड़ का मुख्यालय अम्बाह रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता निलंबन अवधि में मिलता रहेगा .

Last Updated : Aug 2, 2021, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.