मुरैना(Morena)। जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर 28 मौजा चापक गांव में किसानों के द्वारा पट्टे के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर 200 - 200 रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है.इस अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. इससे पूर्व किसानों ने कलेक्टर से भी शिकायत की थी.लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.अम्बाह SDM राजीव समादिया ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
200 सौ 200 सौ की रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल
पोरसा इलाके के चापक गांव के किसानों ने दो दिन पहले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से पटवारी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की थी.अवैध वसूली को लेकर चापक गांव के किसानों ने एकजुट होकर कार्रवाई के लिए अम्बाह SDM और कलेक्टर को आवेदन भी दिया. जिसमें पटवारी खुमान सिंह गौड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं कि उसके बाद किसी ग्रामीण ने पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कुंवारी नदी की मझधार में फंसी जिंदगी ,टायर ट्यूब के सहारे जान बचाने को मजबूर लोग
शिकायत के बाद पटवारी का फोन आया बंद
सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने पटवारी खुमान सिंह गौड़ से फोन पर बात की. लेकिन पटवारी का फोन बंद पाया गया.अम्बाह एसडीएम राजीव समाधिया ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए पटवारी खुमान सिंह गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.निलंबन अवधि में पटवारी गौड़ का मुख्यालय अम्बाह रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता निलंबन अवधि में मिलता रहेगा .