श्योपुर। बिजली कर्मचारियों ने बकाया बिल वसूली के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के पास बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंच रहे हैं और बकाया राशि की वसूली कर रहे हैं. बिजली कंपनी ने शहर के सोंई कस्बे और गोपालपुरा गांव से 83 हजार रुपए के बकाया बिजली के बिलों की वसूली की.
बिजली कंपनी ने शुक्रवार से उधारी वसूलने के लिए ढोल नगाड़ों का उपयोग शुरू किया है. इसी के तहत बिजली कंपनी के जेई सुमित झा अपनी टीम को लेकर सोंई कस्बे में पहुंचे. सोईं से बिजली कंपनी ने करीब 55 हजार रुपए की उधारी वसूली. इसके अलावा गोपालपुरा गांव से भी 28 हजार रुपए की उधारी उपभोक्ताओं ने चुकाई. गोपालपुरा गांव पर डेढ़ लाख से ज्यादा बकाया होने के कारण बिजली कंपनी ने शुक्रवार को इस गांव के अलावा रूपनगर और किलगांवड़ी गांव की बिजली काट दी थी जिसे अब बहाल कर दिया गया है.
बिजली विभाग के जेई सुमित झा ने बताया कि अब बगडुआ और ददूनी गांव में वसूली की मुहिम चलेगी. लोग बिल भरने के प्रति जागरूक हो इसीलिए लोगों के पास ढोल लेकर जाते हैं. तो आस पास के लोग एकत्रित होकर देखने आते हैं जिससे लोग समझते है कि कार्रवाई हो रही है और लोगों को फर्क भी पड़ रहा है. जिससे कई लोगों ने बिल जमा भी कराए हैं. अब तक लगभग 90 हजार रुपये जमा किये जा चुके हैं और भी जरूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.