ETV Bharat / state

बकाया बिल वसूली के बिजली विभाग का अनोखा तरीका, ढोल बजाकर लोगों के पास पहुंच रहे कर्मचारी - बकाया बिल वसूली

श्योपुर में बकाया बिल वसूली के लिए बिजली कंपनियों के ने अनोखा तरीका अपनाया है. बिजली कंपनियों के कर्मचारी उन लोगों के पास ढोल बजाकर पहुंच रहे हैं जिनके बिजली के बिल बकाया है.

बकाया बिल वसूली
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:28 PM IST

श्योपुर। बिजली कर्मचारियों ने बकाया बिल वसूली के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के पास बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंच रहे हैं और बकाया राशि की वसूली कर रहे हैं. बिजली कंपनी ने शहर के सोंई कस्बे और गोपालपुरा गांव से 83 हजार रुपए के बकाया बिजली के बिलों की वसूली की.

ढोल बजाकर बकाया बिल वसूली

बिजली कंपनी ने शुक्रवार से उधारी वसूलने के लिए ढोल नगाड़ों का उपयोग शुरू किया है. इसी के तहत बिजली कंपनी के जेई सुमित झा अपनी टीम को लेकर सोंई कस्बे में पहुंचे. सोईं से बिजली कंपनी ने करीब 55 हजार रुपए की उधारी वसूली. इसके अलावा गोपालपुरा गांव से भी 28 हजार रुपए की उधारी उपभोक्ताओं ने चुकाई. गोपालपुरा गांव पर डेढ़ लाख से ज्यादा बकाया होने के कारण बिजली कंपनी ने शुक्रवार को इस गांव के अलावा रूपनगर और किलगांवड़ी गांव की बिजली काट दी थी जिसे अब बहाल कर दिया गया है.

बिजली विभाग के जेई सुमित झा ने बताया कि अब बगडुआ और ददूनी गांव में वसूली की मुहिम चलेगी. लोग बिल भरने के प्रति जागरूक हो इसीलिए लोगों के पास ढोल लेकर जाते हैं. तो आस पास के लोग एकत्रित होकर देखने आते हैं जिससे लोग समझते है कि कार्रवाई हो रही है और लोगों को फर्क भी पड़ रहा है. जिससे कई लोगों ने बिल जमा भी कराए हैं. अब तक लगभग 90 हजार रुपये जमा किये जा चुके हैं और भी जरूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.

श्योपुर। बिजली कर्मचारियों ने बकाया बिल वसूली के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के पास बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंच रहे हैं और बकाया राशि की वसूली कर रहे हैं. बिजली कंपनी ने शहर के सोंई कस्बे और गोपालपुरा गांव से 83 हजार रुपए के बकाया बिजली के बिलों की वसूली की.

ढोल बजाकर बकाया बिल वसूली

बिजली कंपनी ने शुक्रवार से उधारी वसूलने के लिए ढोल नगाड़ों का उपयोग शुरू किया है. इसी के तहत बिजली कंपनी के जेई सुमित झा अपनी टीम को लेकर सोंई कस्बे में पहुंचे. सोईं से बिजली कंपनी ने करीब 55 हजार रुपए की उधारी वसूली. इसके अलावा गोपालपुरा गांव से भी 28 हजार रुपए की उधारी उपभोक्ताओं ने चुकाई. गोपालपुरा गांव पर डेढ़ लाख से ज्यादा बकाया होने के कारण बिजली कंपनी ने शुक्रवार को इस गांव के अलावा रूपनगर और किलगांवड़ी गांव की बिजली काट दी थी जिसे अब बहाल कर दिया गया है.

बिजली विभाग के जेई सुमित झा ने बताया कि अब बगडुआ और ददूनी गांव में वसूली की मुहिम चलेगी. लोग बिल भरने के प्रति जागरूक हो इसीलिए लोगों के पास ढोल लेकर जाते हैं. तो आस पास के लोग एकत्रित होकर देखने आते हैं जिससे लोग समझते है कि कार्रवाई हो रही है और लोगों को फर्क भी पड़ रहा है. जिससे कई लोगों ने बिल जमा भी कराए हैं. अब तक लगभग 90 हजार रुपये जमा किये जा चुके हैं और भी जरूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.

Intro:एंकर
श्योपुर-बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के पास बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंच रहे हैं और बकाया राशि वसूल कर रहे हैं। शनिवार को बिजली कंपनी ने सोंई कस्बे व गोपालपुरा गांव से 83 हजार रुपए की राशि वसूल की। शुक्रवार को काटी गई गोपालपुरा गांव की बिजली सप्लाई बहाल कर दी का बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के पास बिजली कंपनी के कर्मचारी ढोल नगाड़े बजाते हुए पहुंच रहे हैं और बकाया राशि वसूल कर रहे हैं। शनिवार को बिजली कंपनी ने सोंई कस्बे व गोपालपुरा गांव से 83 हजार रुपए की राशि वसूल की। शुक्रवार को काटी गई गोपालपुरा गांव की बिजली सप्लाई बहाल कर दी।

Body:विओ-1
गौरतलब है कि बिजली कंपनी ने शुक्रवार से उधारी वसूलने के लिए ढोल नगाड़ों उपयोग शुरू किया है। दूसरे दिन शनिवार को बिजली कंपनी के जेई सुमित झा अपनी टीम को लेकर सोंई कस्बे में पहुंचे। सोईं से बिजली कंपनी ने करीब 55 हजार रुए की उधारी वसूली। इसके अलावा गोपालपुरा गांव से भी 28 हजार रुपए की उधारी उपभोक्ताओं ने चुकाई। गोपालपुरा गांव पर डेढ़ लाख से ज्यादा बकाया होने के कारण बिजली कंपनी ने शुक्रवार को इस गांव के अलावा रूपनगर व किलगांवड़ी गांव की बिजली काट दी। गोपालपुरा से कुछ राशि वसूल होने के बाद गांव का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया। किलगांवड़ी व रूपनगर में कुछ लोगों ने चोरी से बिजली का उपयोग करने लगे तो बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने दोनों गांवों की बिजली की काट दी। जेई सुमित झा ने बताया कि सोमबार को बगडुआ व ददूनी में वसूली की मुहिम चलेगी।Conclusion:विओ-2
बिजली विभाग जेई सुमित झा का कहना है कि लोग बिल भरने के पप्रति जागरूक हो लोगो के पास डोल लेके जाते है तो आस पास के लोग एकत्रित होकर देखने आते है जिससे लोग समझते है कि कार्यबाई होरही है और लोगो के फर्क भी पड़ रहा है जिससे कई लोगो ने बिल जमा भी कराए है लगभग 90 हजार रुपये जमा किये जाचुके है और भी जरूरत पड़ी तो आगे भी इसी तरह की कार्यबाई करते रहेगे।
बाइट- सुमित झां जेई बिजली विभाग
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.