ETV Bharat / state

ASI से मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने वाला रेत माफिया गिरफ्तार, बीहड़ों में छिपे थे आरोपी

विजयपुर के गढ़ी गांव में शुक्रवार को एएसआई के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ले जाने वाले रेत माफिया और उसके साले को मंगलवार को वीरपुर और विजयपुर थानों की पुलिस ने धर दबोचा.

Accused of assaulting ASI arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:02 AM IST

श्योपुर। विजयपुर के गढ़ी गांव में शुक्रवार को एएसआई के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ले जाने वाले रेत माफिया और उसके साले को मंगलवार को वीरपुर और विजयपुर थानों की पुलिस ने धर दबोचा. मुख्य आरोपी अपने साले के साथ चंबल नदी के बीहड़ों में छिपा था और राजस्थान की ओर भागने की फिराक में था, तभी एसपी संपत उपाध्याय को फोन पर जानकारी मिली कि आरोपी रेत माफिया बंटी उर्फ भागीरथ (29) निवासी रायड़ी थाना टेंटरा और उसका साला दिनेश (37) निवासी बिज्जी का पुरा थाना सबलगढ़ जिला मुरैना, वीरपुर थाना क्षेत्र के गोहर गांव के पास बीहड़ों में छिपा है और कहीं भागने की फिराक में है.

जिसके बाद एसपी ने एएसपी कुर्वे के साथ एसडीओपी वीरेंद्र सिंह कुशवाह, टीआई एससी पटेरिया और वीरपुर थाना प्रभारी जैनेश पाल सिंह जादौन को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा, जिन्होंने बीहड़ों में आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रेत माफिया ने शुक्रवार को विजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के चेकिंग पॉइंट पर रेत भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोके जाने पर एएसआई राजेंद्र सिंह जादौन के साथ मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वहीं पुलिस अब आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

वहीं एएसआई पर हमला करने वाले आरोपियों ने हमले के दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को एंट्री देने के आरोप लगाए हैं. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद इस मामले की जांच एसपी उपाध्याय कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद उनसे एंट्री फीस लेने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम भी आरोपी पूछताछ के दौरान उगल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रिश्वत लेकर विजयपुर में अवैध रेत का कारोबार कराने वाले कई रिश्वतखोर अफसर और पुलिसकर्मी की मुश्किलें बढ़ सकती है.

श्योपुर। विजयपुर के गढ़ी गांव में शुक्रवार को एएसआई के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ले जाने वाले रेत माफिया और उसके साले को मंगलवार को वीरपुर और विजयपुर थानों की पुलिस ने धर दबोचा. मुख्य आरोपी अपने साले के साथ चंबल नदी के बीहड़ों में छिपा था और राजस्थान की ओर भागने की फिराक में था, तभी एसपी संपत उपाध्याय को फोन पर जानकारी मिली कि आरोपी रेत माफिया बंटी उर्फ भागीरथ (29) निवासी रायड़ी थाना टेंटरा और उसका साला दिनेश (37) निवासी बिज्जी का पुरा थाना सबलगढ़ जिला मुरैना, वीरपुर थाना क्षेत्र के गोहर गांव के पास बीहड़ों में छिपा है और कहीं भागने की फिराक में है.

जिसके बाद एसपी ने एएसपी कुर्वे के साथ एसडीओपी वीरेंद्र सिंह कुशवाह, टीआई एससी पटेरिया और वीरपुर थाना प्रभारी जैनेश पाल सिंह जादौन को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा, जिन्होंने बीहड़ों में आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रेत माफिया ने शुक्रवार को विजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के चेकिंग पॉइंट पर रेत भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोके जाने पर एएसआई राजेंद्र सिंह जादौन के साथ मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वहीं पुलिस अब आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

वहीं एएसआई पर हमला करने वाले आरोपियों ने हमले के दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को एंट्री देने के आरोप लगाए हैं. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद इस मामले की जांच एसपी उपाध्याय कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद उनसे एंट्री फीस लेने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम भी आरोपी पूछताछ के दौरान उगल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रिश्वत लेकर विजयपुर में अवैध रेत का कारोबार कराने वाले कई रिश्वतखोर अफसर और पुलिसकर्मी की मुश्किलें बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.