श्योपुर। श्योपुर जिले में आदिवासी समाज के लोगों ने एक शराब के ठेके को आग लगा दी. साथ ही शराब ठेके पर लाठी-डंडे और पत्थरों से तोड़फोड़ भी की है. ये मामला शहर से सटे हुए सलापुरा नहर के पास का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने आदिवासी समाज की दो महिलाओं सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद भड़के आदिवासी समाज के लोगों ने श्योपुर-पाली हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और शराब के ठेके पर तोड़फोड़ कर आग लगी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आग बुझाई.