ETV Bharat / state

धान किसानों के लिए साल 2020 लेकर आया सौगात, अब जिले में बेच सकेंगे अपनी धान - Paddy purchase will begin in Sheopur

श्योपुर। धान की खेती करने वाले जिले के किसानों के लिए साल 2019 में धान के दाम गिरने से जहां निराशा का सामना करना पड़ा था तो वहीं श्योपुर कृषि उपज मंडी में इस साल धान की खरीदी शुरु हो जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है.

Now farmers in Sheopur will be able to sell their paddy
अब श्योपुर में बेच सकेंगे अपनी धान
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:52 PM IST

श्योपुर। धान किसानों के लिए नया साल सौगात लेकर आया है. श्योपुर जिले की कृषि उपज मंडी में इस बार से किसान अपनी धान बेच सकेंगे. इससे पहले श्योपुर के किसानों को अपनी उपज को राजस्थान के कोटा या बारा की कृषि उपज मंडी में बेचना पड़ता था. लेकिन साल 2020 से किसान अपनी धान अपने ही जिले की कृषि उपज मंडी में बेच सकते हैं.

अब श्योपुर में बेच सकेंगे अपनी धान


श्योपुर कृषि उपज मंडी के इस फैसले से उन हजारों और लाखों किसानों को बड़ी राहत मिली है. जिन्हें धान के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था. श्योपुर मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी धान के लिए जाना जाता हैं. श्योपुर की मंडी में धान की खरीद आरंभ होने से किसानों को धान की खेती करने के लिए और बढ़वा मिलेगा.

श्योपुर। धान किसानों के लिए नया साल सौगात लेकर आया है. श्योपुर जिले की कृषि उपज मंडी में इस बार से किसान अपनी धान बेच सकेंगे. इससे पहले श्योपुर के किसानों को अपनी उपज को राजस्थान के कोटा या बारा की कृषि उपज मंडी में बेचना पड़ता था. लेकिन साल 2020 से किसान अपनी धान अपने ही जिले की कृषि उपज मंडी में बेच सकते हैं.

अब श्योपुर में बेच सकेंगे अपनी धान


श्योपुर कृषि उपज मंडी के इस फैसले से उन हजारों और लाखों किसानों को बड़ी राहत मिली है. जिन्हें धान के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था. श्योपुर मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी धान के लिए जाना जाता हैं. श्योपुर की मंडी में धान की खरीद आरंभ होने से किसानों को धान की खेती करने के लिए और बढ़वा मिलेगा.

Intro:एंकर
श्योपुर,धान की खेती करने बाले जिले के किशानो के लिए साल 2019 में धान के दाम गिरने से जहाँ निराश का सामना करना पड़ा बहि श्योपुर कृषि उपज मंडी में इस साल थान की खरीदी सिरु होजाने से किशानो को एक सौगात औऱ थान बेचने के लिए बड़ी राहत भी मिली है इस से पहले जिले के किशान राजस्थान के कोटा या बारा जाना पड़ता था Body:इस बर्ष किशानो श्योपुर मंडी में धान बेचे हैं धान की खेती के लिए जाने जाने बाले श्योपुर मध्यप्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश मे प्रशिद्ध हैं श्योपुर की मंडी में धान की खरीद आरम्भ हो जाने से इस साल की अपेछा आने बाले साल में ओर भी धान की खेती बढ़ जाएगी।Conclusion: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम लखन नापा खेड़ली का कहना है कि हमारे सांसद केंद्रीय कृषि मंत्री है जिससे हमें या फायदा मिला कि श्योपुर की मंडी में धान की खरीदी इस वर्ष आरंभ की गई और अभी यह प्रथम वर्ष हैं आने वाले समय में श्योपुर की मंडी ही धान की मंडी कह लाएगी

बाइट-रामलखन नापखेडली भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.