श्योपुर। धान किसानों के लिए नया साल सौगात लेकर आया है. श्योपुर जिले की कृषि उपज मंडी में इस बार से किसान अपनी धान बेच सकेंगे. इससे पहले श्योपुर के किसानों को अपनी उपज को राजस्थान के कोटा या बारा की कृषि उपज मंडी में बेचना पड़ता था. लेकिन साल 2020 से किसान अपनी धान अपने ही जिले की कृषि उपज मंडी में बेच सकते हैं.
श्योपुर कृषि उपज मंडी के इस फैसले से उन हजारों और लाखों किसानों को बड़ी राहत मिली है. जिन्हें धान के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था. श्योपुर मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी धान के लिए जाना जाता हैं. श्योपुर की मंडी में धान की खरीद आरंभ होने से किसानों को धान की खेती करने के लिए और बढ़वा मिलेगा.