श्योपुर। रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. इस दौरान टीम पर बदमाशों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया. लेकिन इस हमले में किसी भी सदस्य को चोट नहीं लगी. इस दौरान रेत माफिया खनिज विभाग को डरा-धमकाकर रेत को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद खनिज विभाग टीम की शिकायत पर बड़ौदा थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरु कर दी है.
टीम को देखकर भागने का प्रयास
मामला बड़ौदा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा रोड़ का है. बताया गया है कि, मंगलवार की रात सहायक जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश और खनिज इंस्पेक्टर भावना सेंगर पुलिस कर्मियों को साथ लेकर बड़ौदा में रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इसी दौरान रात करीब 10 बजे एक ट्रैक्टर पार्वती नदी से रेत भरकर इंद्रपुरा रोड की तरफ जा रहा था. जब खनिज अधिकारी ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी नरेंद्र केवट, ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगाकर वहां से ले भागा. लेकिन टीम ने उसका पीछा नहीं छोडा, इसके बाद आरोपी ने ट्रैक्टर को अपने किराए के घर की बाउंड्री के भीतर घुसा दिया.
आरोपी पिता-पुत्र फरार
वहीं पीछा कर रही खनिज विभाग टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आरोपी नरेंद्र केवट व उसके पिता जवारीलाल केवट ने मिलकर खनिज विभाग टीम के साथ झूमाझटकी कर दी. इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ने लोहे की रोड निकालकर टीम पर बार करने का प्रयास शुरु कर दिया. टीम के अधिकारी खुद को बचाने लगे, इतने में आरोपी के पिता ने ट्रैक्टर का प्रेशर उठाकर ट्रॉली में भरे रेत को खाली कर दिया और ट्रैक्टर फिर दोनों पिता-पुत्र ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश खनिज विभाग टीम द्वारा की जा रही है.