श्योपुर। जिले के वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लोगों की सेहत को ताक पर रख कर नगर पालिका ने 50-60 मृत मवेशियों को सड़क किनारे खुले में फेंक दिया है. अब आलम ये है कि मृत मवेशियों की बदबू की वजह से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.
लोगों का कहना है कि जब भी वह रास्ते से निकलते हैं तो सड़क पर हड्डियां और सड़ा मांस पड़ा रहता है. वहीं बदबू के कारण आस-पास के गांव में बीमारियां फैल रही हैं. लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि है जिस प्रकार चीन में कोरोना वायरस ने घातक प्रहार किया है वैसे ही नगर पालिका ने इन मृत मवेशियों को खुले में फेंककर घातक बीमारियों को निमंत्रण दिया है.