ETV Bharat / state

नगर पालिका ने सड़क किनारे फेंके 50-60 मृत मवेशी, इलाके में फैल रही बीमारियां

वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका ने 50-60 मृत मवेशियों को सड़क किनारे खुले में फेंक दिया है, जिससे बदबू की वजह से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 1:45 PM IST

the-municipality-has-dumped-50-60-dead-cattle-into-the-roadside-open-sheopur
नगर पालिका ने सड़क किनारे फेंके 50-60 मृत मवेशी

श्योपुर। जिले के वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लोगों की सेहत को ताक पर रख कर नगर पालिका ने 50-60 मृत मवेशियों को सड़क किनारे खुले में फेंक दिया है. अब आलम ये है कि मृत मवेशियों की बदबू की वजह से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.


लोगों का कहना है कि जब भी वह रास्ते से निकलते हैं तो सड़क पर हड्डियां और सड़ा मांस पड़ा रहता है. वहीं बदबू के कारण आस-पास के गांव में बीमारियां फैल रही हैं. लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि है जिस प्रकार चीन में कोरोना वायरस ने घातक प्रहार किया है वैसे ही नगर पालिका ने इन मृत मवेशियों को खुले में फेंककर घातक बीमारियों को निमंत्रण दिया है.

श्योपुर। जिले के वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लोगों की सेहत को ताक पर रख कर नगर पालिका ने 50-60 मृत मवेशियों को सड़क किनारे खुले में फेंक दिया है. अब आलम ये है कि मृत मवेशियों की बदबू की वजह से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.


लोगों का कहना है कि जब भी वह रास्ते से निकलते हैं तो सड़क पर हड्डियां और सड़ा मांस पड़ा रहता है. वहीं बदबू के कारण आस-पास के गांव में बीमारियां फैल रही हैं. लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि है जिस प्रकार चीन में कोरोना वायरस ने घातक प्रहार किया है वैसे ही नगर पालिका ने इन मृत मवेशियों को खुले में फेंककर घातक बीमारियों को निमंत्रण दिया है.

Intro:
एंकर
श्योपुर जिले में भी जिस प्रकार स्वच्छता को लेकर जिला प्राशशन बादे कर रहा है उसकी जमीनी हकीकत यह है कि अब लोगो मे भय है कि कही कोरोना बायरस की तरह मरे हुए पशुओं में से भी किसी प्रकार का कोई बायरस न फेल जाए Body:मामला बार्ड नंबर 11 के पाश जैदा बाईपास नहर नहर का है जहाँ से आने जाने बाले औऱ रहबाशियो मृतक पशुओं की बदबू से कभी भी किशी भी प्रकार की बीमारी बन सकती हैं लेकिन प्रशाशन का कोई ध्यान नही हैं न को काफी परेश श्योपुर बासियों को चिंता सता रही है क्यो की नगर पालिका द्वारा मरे हुए पशुओं को सड़क पर बार्ड 11 के करीब मरे हुए पशुओं को डाला जा रहा है जिसमे काफी मात्रा में गाय है उसी रास्ते से लोग नागदा जैसे कई गाबो में जाते जहाँ से लोगो का निकलना दुर्लभ हो गया है बदबू के मारे लोग बहुत परेशान है बही कुत्तो द्वारा पशुओ को खींचकर नदी में डाल दिया जाता है जिससे पाश में बह रही नदी का पानी भी दूषित हो रहा है
Conclusion:इनका कहना है कि में बहा से गुजरी तो देखा कि पचास से साठ गाय बहा मरी पड़ी है इसमें नगर पालिका की बहुत बड़ी लापरबाही है जिस प्रकार चीन में कोरोना बायरस ने घातक प्रहार किया है और कहि न कही हमारे देश मे भी ओर नगर पालिका ने इन मृतक जानबरो को यहाँ रॉड किनारे डाल कर कई तरह की बीमारियों निमंत्रण दिया जबकि मेने कई बार नगरपालिका को कहा है कि इन जानबरो को जे सी बी द्वरा गड्ढा कर दफनाया जाए जिससे बीमारी फैलने का खतरा नही होगा
बाइट-रमा वैष्णब पूर्ब पार्षद
राजेन्द्र देवरी का सहराना
सहजाद खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.