ETV Bharat / state

पति-पत्नी में दो दिन पहले हुआ झगड़ा, पति ने पीया ससुराल में जाकर जहर - Vinega Sewala

श्योपुर जिले के विनेगा सेवला में पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पति ने ससुराल में जाकर जहर पी लिया. वहीं पति के ससुर का कहना है कि घर में कलेश करता था, जिसके बाद खुद ही जहर पी लिया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पति ने ससुराल में जाकर पीया जहर, हालत गंभीर
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 4:04 AM IST

श्योपुर। जिले के विनेगा सेवला निवासी एक व्यक्ति ने पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पति ने जहर पी लिया. जिसके बाद व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पति-पत्नी में आपसी झगड़ा हुआ था जिसके बाद पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद नाराज पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई.

पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पति ने ससुराल में जाकर पीया जहर, हालत गंभीर

पत्नी के मायके जाने के बाद पति भी ससुराल में आ गया और शाम को ससुराल में ही जहर खा पी लिया. जिसके बाद पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
व्यक्ति के ससुर का कहना है कि आए दिन घर में कलेश करता रहता था और आज खुद से जहर पी लिया, घटना के बारे में जब हमें पता चला तब हमने विजयपुर अस्पताल में लेकर गए.

श्योपुर। जिले के विनेगा सेवला निवासी एक व्यक्ति ने पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पति ने जहर पी लिया. जिसके बाद व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पति-पत्नी में आपसी झगड़ा हुआ था जिसके बाद पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद नाराज पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई.

पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पति ने ससुराल में जाकर पीया जहर, हालत गंभीर

पत्नी के मायके जाने के बाद पति भी ससुराल में आ गया और शाम को ससुराल में ही जहर खा पी लिया. जिसके बाद पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
व्यक्ति के ससुर का कहना है कि आए दिन घर में कलेश करता रहता था और आज खुद से जहर पी लिया, घटना के बारे में जब हमें पता चला तब हमने विजयपुर अस्पताल में लेकर गए.

Intro:Body:पति -पत्नी मे दो दिन पहेले हुआ झगडा , पति ने पीया आज ससुराल मे आके जहर

-पति - पत्नी मे हुआ दो दिन पहले आपसी झगड़ा हुआ, झगड़ा ने एक ऐसा रूप ले लिया, पति को ससुराल मे आकर पीना पडा जहर ,
दो दिन पहले पति ने पत्नी के मारी कुलहाडी उससे नाराज हो कर अपने घर सिटूआ के पुरा आ गई पत्नी ,घर आने के दो दिन उपरांत पति आ गया ससुराल मे आ कर आज श्याम को मोनू आदिवासी निवासी विनेगा सेवला ने जहर पी लिया जिससे मोनू की हालत गंभीर हो गई ,
जिसे विजयपुर अस्पताल मे भर्ती कराया।

ससुर -छविराम आदिवासी निवासी सिटूआ का पुरा के द्वारा बताया गया कि आय दिन ग्रृह कलेश करता रहता था और आज खुदने ही जहर पी लिया , हमको पता चला तब हम विजयपुर अस्पताल ले कर आये ।

बाईट 01. छविराम आदिवासी (ससुर)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.