ETV Bharat / state

श्योपुर में बदमाशों का आतंक, किसान का किया अपहरण ,7 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा - terror of miscreants in sheopur

श्योपुर के चेटीखेड़ा गांव मे बदमाशों ने एक किसान का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने किसान के परिजनों से 25 लाख रुपये फिरौती की मांगी थी. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए. पुलिस दिन-रात बदमाशों की खोज करती रही लेकिन किसी तरह की कोई जानकारी हांथ नहीं लगी. हालांकि परिजनों ने 7 लाख की फिरौती देकर अपहृत को मुक्त करा लिया है.

crime news sheopur MP
श्योपुर में बदमाशों का आतंक
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:07 PM IST

श्योपुर। प्रदेश में बदमाशों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. एक किसान के अपहरण से जुड़ा ताजा मामला श्योपुर जिले के चेटीखेड़ा गांव में सामने आया है, जहां शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक किसान का अपहरण कर लिया. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद आखिरकार परिजनों ने 7 लाख की फिरौती देकर अपहृत को मुक्त करा लिया है.

रास्ता पूछने के बहाने किया अपहरण
मामला अगरा थाना क्षेत्र के चेटीखेड़ा गांव का है. जहां 6 हथियारबंद बदमाश किसान पूरन कुशवाह के पास पहुंचे और जंगल का रास्ता पूछने के बहाने उसे जंगल की तरफ लेकर चले गए. हथियार की नोंक पर बदमाशों ने किसान के साथ मार-पीट की और उसे बंधक बना लिया. बदमाशोंं ने किसान को छोड़ने के बदले में उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. इसके बाद सौदा 7 लाख में तय हो गया और रकम चुकाने के बाद बदमाशों ने किसान को मुक्त कर दिया.

Gwalior Gangrape: दोस्त ने ही किया अपहरण, चलते ट्रक में 2 दिनों तक दोस्तों के साथ मिलकर किया लड़की का गैंगरेप, हत्या कर चंबल में फेंका शव

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
किसान के परिजनों ने अपहरण की जानकारी पुलिस को भी दी थी. जिसके बाद आसपास के चार थानों की पुलिस दिन भर जंगल में बदमाशों की तलाश करती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. बदमाश फिरौती की रकम लेकर निकल गए जंगल से सुरक्षित निकल गए जिससे इलाके के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि अपहरण से मुक्त हुए किसान पूरन कुशवाहा से पुलिस पूछताछ कर बदमाशों की सर्चिंग करने की बात कह रही है. विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि, पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी इसी दौरान परिजन किसान को लेकर लाैट रहे थे. फिरौती की मांग किए जाने और फिरौती दिए जाने की बात भी सामने आई है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

श्योपुर। प्रदेश में बदमाशों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. एक किसान के अपहरण से जुड़ा ताजा मामला श्योपुर जिले के चेटीखेड़ा गांव में सामने आया है, जहां शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक किसान का अपहरण कर लिया. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद आखिरकार परिजनों ने 7 लाख की फिरौती देकर अपहृत को मुक्त करा लिया है.

रास्ता पूछने के बहाने किया अपहरण
मामला अगरा थाना क्षेत्र के चेटीखेड़ा गांव का है. जहां 6 हथियारबंद बदमाश किसान पूरन कुशवाह के पास पहुंचे और जंगल का रास्ता पूछने के बहाने उसे जंगल की तरफ लेकर चले गए. हथियार की नोंक पर बदमाशों ने किसान के साथ मार-पीट की और उसे बंधक बना लिया. बदमाशोंं ने किसान को छोड़ने के बदले में उसके परिजनों से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. इसके बाद सौदा 7 लाख में तय हो गया और रकम चुकाने के बाद बदमाशों ने किसान को मुक्त कर दिया.

Gwalior Gangrape: दोस्त ने ही किया अपहरण, चलते ट्रक में 2 दिनों तक दोस्तों के साथ मिलकर किया लड़की का गैंगरेप, हत्या कर चंबल में फेंका शव

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
किसान के परिजनों ने अपहरण की जानकारी पुलिस को भी दी थी. जिसके बाद आसपास के चार थानों की पुलिस दिन भर जंगल में बदमाशों की तलाश करती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. बदमाश फिरौती की रकम लेकर निकल गए जंगल से सुरक्षित निकल गए जिससे इलाके के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि अपहरण से मुक्त हुए किसान पूरन कुशवाहा से पुलिस पूछताछ कर बदमाशों की सर्चिंग करने की बात कह रही है. विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि, पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी इसी दौरान परिजन किसान को लेकर लाैट रहे थे. फिरौती की मांग किए जाने और फिरौती दिए जाने की बात भी सामने आई है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.