श्योपुर। सीएम हेल्पलाइन नंबर-181 पर शिकायत दर्ज कराने वाले फरियादी को तहसीलदार द्वारा फोन पर गाली-गलौच कर धमकाने का मामला सामने आया है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी के बाद फरियादी ने कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है.
मामला आदिवासी विकासखंड अंतर्गत बरगवां गांव का है, जहां फरियादी अमित कोठारी द्वारा राजस्व विभाग की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर-181 पर शिकायत की गई थी, जिसके बाद तहसीलदार शिवराज मीणा ने मामले के संबंध में कार्रवाई करने के बजाए उल्टा फरियादी को ही गाली देकर धमका डाला. हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
बहरहाल, शिकायत मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. वहीं फरियादी अमित कोठारी का कहना है कि, तहसीलदार द्वारा गाली-गलौंच करके धमकी दी गई. उधर प्रभारी अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय का कहना है कि, अगर इस तरह का ऑडियो या शिकायत पाई जाती है, तो एसडीएम को निर्देश देकर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.