श्योपुर। विजयपुर तहसीलदार धर्मेंद्र चौहान ने कैंसर पीड़ित मरीज के इलाज के लिए 24 घंटे के भीतर बीपीएल राशनकार्ड बनवाया है. कार्ड के बन जाने के बाद कैंसर पीड़ित मरीज राज्य बीमारी सहायता योजना के द्वारा जल्द से जल्द अपना इलाज निःशुल्क करवा सकेगा. इकलौद निवासी विकास शर्मा मुंह के कैंसर से पीड़ित है.
विकास शर्मा को जब इस बीमारी का पता लगा तो उन्होंने कई जगह इलाज कराया. इस दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि इस बीमारी को कंट्रोल करना है तो, इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा. कमजोर आर्थिक हालत की वजह से मरीज का परिवार ऑपरेशन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं था. इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि राज्य बीमारी सहायता योजना से उसका निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन हो सकता है. लेकिन उसके लिए बीपीएल राशनकार्ड होना जरुरी है.
जानकारी मिलते ही मरीज के परिजन राशनकार्ड का आवेदन और कैंसर पीड़ित मरीज के सारे दस्तावेज लेकर विजयपुर तहसील कार्यालय पहुंचे गए. जहां उन्होंने तहसीलदार के रीडर को आवेदन दिया तो ऑनलाइन आवेदन करने की बात सामने आई.
इसी दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र चौहान तक ये बात पहुंच गई. उन्होंने मरीज के परिजनों को बुलाकर उनके दस्तावेज देखे और तत्काल पटवारी से मरीज के घर और स्थिति की जांच करवाई. जिसके बाद 24 घंटे के भीतर मरीज को बीपीएल राशनकार्ड बनाकर सौंप दिया गया.
तहसीलदार धर्मेंद्र चौहान की इस मदद के लिए मरीज और उसके परिजनों ने उनको धन्यवाद दिया. वहीं तहसलीदार धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि मौजूदा परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया. ये उनकी ड्यूटी है.