ETV Bharat / state

Loot in Ration Shop शिवपुरी में उचित मूल्य की दुकान में राशन की लूट, गेहूं और चावल के बोरे उठा ले गए ग्रामीण, वायरल वीडियो - शिवपुरी राशन लूट वीडियो वायरल

शिवपुरी जिले में राशन की दुकान में लूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला कोलारस थाना क्षेत्र के रिजोदा गांव का है. जहां राशन की दुकान में घुसकर कुछ ग्रामीण सेल्समैन को धमकाते हुए राशन लूट ले गए. दुकान के सैल्समेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. Villagers looted ration in Shivpuri, Shivpuri Ration Loot Viral Video

Loot in Ration Shop
शिवपुरी में राशन की लूट
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 9:09 AM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रिजोदा गांव में उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीण राशन लूट कर ले गए. दुकान का सेल्समैन और उसके सहयोगी ग्रामीणों को राशन का वितरण कर रहे थे. तभी कुछ लोग राशन लेने के नाम पर दुकान पर पहुंचे और विवाद करते हुए सेल्समैन को धमकाकर मनमर्जी के मुताबिक राशन के कट्टे उठा कर ले गए. जाते जाते आरोपियों ने राशन लेने के लिए लाइन में लगे ग्रामीणों को राशन लूटने के लिए उकसा दिया. फिर क्या था राशन का बंदरबांट समझ ग्रामीणों ने भी राशन की लूट मचा दी. जिसके बाद ग्रामीण गेहूं और चावल से भरे कई कट्टों को लूट कर ले गए. सेल्समैन मनीष ओझा, दिनेश ओझा ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई. Loot in Ration Shop

राशन की दुकान में लूट का वीडियो वायरल

क्विंटलों राशन लूट ले गए: रिजोदा गांव की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन दिनेश ओझा और मनीष ओझा ने बताया कि ''उसकी दुकान पर 18 अगस्त को वितरण करने के लिए गेहूं और चावल का स्टॉक पहुंचा था. उक्त राशन के वितरण का दूसरा दौर चल रहा था. ग्रामीणों को राशन वितरित किया जा रहा था. दुकान में लगभग 50 से 60 क्विंटल गेहूं और इतना ही चावल रखा हुआ था. इस दौरान उसने 15 से 20 क्विंटल के लगभग गेहूं और चावल को बांट भी दिया था. इसी दौरान गांव का रामसेवक केवट नाम का व्यक्ति 3 पर्चियां लेकर दुकान पर राशन लेने आया जहां उसे डेढ़ क्विंटल राशन देना था. परंतु उसने विवाद करना शुरू कर दिया और हाथापाई करते हुए दुकान में रखे गेहूं चावल के कुल 7 कट्टों को ले भागा''.

Ration लूट ले गए ग्रामीण, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

बदमाशों ने ग्रामीणों को लूट के लिए उकसाया: इसी दौरान पीछे खड़े हुए रुषतम जाटव ने भी मौका पाते हुए दुकान में रखे गेहूं और चावल के तीन कट्टों को उठाकर भागने लगा. इस दौरान रामसेवक ने भागते हूए राशन लेने आये ग्रामीणों को भड़का दिया. जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने भी मौका पाकर दुकान में से गेहूं और चावल के कट्टों को लूट लिया. राशन की दुकान के सेल्समैन दिनेश ओझा ने बताया ''झूमाझपटी के बीच डर से उसे व उसके साथियों को जान बचाकर राशन की दुकान से भागना पड़ा. भागते वक्त उसने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा परन्तु ग्रामीणों ने उसके मोबाइल को भी तोड़ दिया''.

जान बचाकर थाने पहुंचे सेल्समैन: दिनेश ओझा ने बताया कि ''जैसे तैसे वह और उनके साथी अपनी जान बचाकर गांव से निकलकर रात होने के इंतजार करते रहे. क्योंकि उन्हें किसी ने बता दिया था कि गांव के बाहर कुछ लोग उनके निकलने का इंतजार कर रहे हैं और वह सभी शराब के नशे में हैं. जिसके बाद वह खेतों के रास्ते गांव से वाहर निकले, और सवारी वाहन की मदद से कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुुंचे''. राशन लूटे जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Villagers looted ration in Shivpuri, Shivpuri Ration Loot Viral Video

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रिजोदा गांव में उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीण राशन लूट कर ले गए. दुकान का सेल्समैन और उसके सहयोगी ग्रामीणों को राशन का वितरण कर रहे थे. तभी कुछ लोग राशन लेने के नाम पर दुकान पर पहुंचे और विवाद करते हुए सेल्समैन को धमकाकर मनमर्जी के मुताबिक राशन के कट्टे उठा कर ले गए. जाते जाते आरोपियों ने राशन लेने के लिए लाइन में लगे ग्रामीणों को राशन लूटने के लिए उकसा दिया. फिर क्या था राशन का बंदरबांट समझ ग्रामीणों ने भी राशन की लूट मचा दी. जिसके बाद ग्रामीण गेहूं और चावल से भरे कई कट्टों को लूट कर ले गए. सेल्समैन मनीष ओझा, दिनेश ओझा ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई. Loot in Ration Shop

राशन की दुकान में लूट का वीडियो वायरल

क्विंटलों राशन लूट ले गए: रिजोदा गांव की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन दिनेश ओझा और मनीष ओझा ने बताया कि ''उसकी दुकान पर 18 अगस्त को वितरण करने के लिए गेहूं और चावल का स्टॉक पहुंचा था. उक्त राशन के वितरण का दूसरा दौर चल रहा था. ग्रामीणों को राशन वितरित किया जा रहा था. दुकान में लगभग 50 से 60 क्विंटल गेहूं और इतना ही चावल रखा हुआ था. इस दौरान उसने 15 से 20 क्विंटल के लगभग गेहूं और चावल को बांट भी दिया था. इसी दौरान गांव का रामसेवक केवट नाम का व्यक्ति 3 पर्चियां लेकर दुकान पर राशन लेने आया जहां उसे डेढ़ क्विंटल राशन देना था. परंतु उसने विवाद करना शुरू कर दिया और हाथापाई करते हुए दुकान में रखे गेहूं चावल के कुल 7 कट्टों को ले भागा''.

Ration लूट ले गए ग्रामीण, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

बदमाशों ने ग्रामीणों को लूट के लिए उकसाया: इसी दौरान पीछे खड़े हुए रुषतम जाटव ने भी मौका पाते हुए दुकान में रखे गेहूं और चावल के तीन कट्टों को उठाकर भागने लगा. इस दौरान रामसेवक ने भागते हूए राशन लेने आये ग्रामीणों को भड़का दिया. जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने भी मौका पाकर दुकान में से गेहूं और चावल के कट्टों को लूट लिया. राशन की दुकान के सेल्समैन दिनेश ओझा ने बताया ''झूमाझपटी के बीच डर से उसे व उसके साथियों को जान बचाकर राशन की दुकान से भागना पड़ा. भागते वक्त उसने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा परन्तु ग्रामीणों ने उसके मोबाइल को भी तोड़ दिया''.

जान बचाकर थाने पहुंचे सेल्समैन: दिनेश ओझा ने बताया कि ''जैसे तैसे वह और उनके साथी अपनी जान बचाकर गांव से निकलकर रात होने के इंतजार करते रहे. क्योंकि उन्हें किसी ने बता दिया था कि गांव के बाहर कुछ लोग उनके निकलने का इंतजार कर रहे हैं और वह सभी शराब के नशे में हैं. जिसके बाद वह खेतों के रास्ते गांव से वाहर निकले, और सवारी वाहन की मदद से कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुुंचे''. राशन लूटे जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Villagers looted ration in Shivpuri, Shivpuri Ration Loot Viral Video

Last Updated : Aug 31, 2022, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.