श्योपुर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. ट्रॉली में सवार 16 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई. 6 लोग घायल हो गए हैं. चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को उपचार के लिए कराहल के अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घटना कराहल थाना इलाके के गोरस तिराहे की है. (Sheopur Road Accident)
गोरस तिराहे की घटना: बताया गया है कि, कराहल निवासी 7 मजदूर ट्रॉली से ईट खाली करके कर्राई गांव से कराहल लौट रहे थे. ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चला रहा था. तभी गोरस तिराहे के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. मनीष नाम के मजदूर की ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. यह सभी बाल मजदूर बताए जा रहे हैं.
चालक की लापरवाही: आपको बता दे कि, श्योपुर हाईवे पर हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के मामले चालक की लापरवाही से आए दिन सामने आते रहते हैं. यही वजह है कि, चालक की लापरवाही का खामियाजा ट्रैक्टर की ट्राली में सवार मजदूरों लोगों को भुगतना पड़ा है.
Rewa Sohagi Hadsa: हादसे की हकीकत! सड़क की डिजाइन पर उठे सवाल, सेफ्टी फीचर का अभाव
एक की मौत, घायलों का इलाज जारी: मामले की जानकारी मिलने के बाद कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया. जहां कराहल निवासी 16 वर्षीय युवक मनीष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छह अन्य घायलों को स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. (Sheopur Road Accident)