श्योपुर। जिला पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल को साइबर सेल की मदद से खोज निकाला है. यह मोबाइल शहर ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों तक चलाए जा रहे थे. जिन्हें साइबर सेल पुलिस ने ढूंढ निकाला है. शुक्रवार को एडिशनल एसपी पीएल कुर्बे की मौजूदगी में मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल वापस लौटाए.
पुलिस ने खोए हुए सभी मोबाइल के मामलों को साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया था. जहां साइबर सेल की टीम ने मोबाइल फोन के ऑन होते ही उनकी लोकेशन व नंबर पता करते हुए संबंधितों से चर्चा कर मोबाइल फोन वापस लिए. यहां पुलिस ने इन मोबाइल उनके मालिकों को लौटा दिया है.
पीएल कुर्बे का कहना है कि लोगों के द्वारा सूचना दी जाती है, कि हमारा मोबाइल खो गया है तो हम साइबर यूनिट से मोबाइल को ट्रेस करवाते है. इस महीने में साइबर सेल ने 21 मोबाइल पकड़े है और उनके मालिकों को लौटा दिए गए है.