ETV Bharat / state

श्योपुरः नाले के निर्माण में नगर-पालिका पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप - श्योपुर नगर-पालिका पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

श्योपुर शहर के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में बनाए जा रहे नाले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से नाले का निर्माण गलत तरीके से कराया जा रहा है. वही बीजेपी ने मामले में जांच कराए जाने की बात कही है.

sheopur news
श्योपुर न्यूज
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:39 PM IST

श्योपुर। शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास बनाए जा रहे नाले में कांग्रेस ने नगर पालिका के ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण बेहद घटिया स्तर और एस्टीमेट की अनदेखी करके किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के मोहल्लों से निकलने वाला गंदा पानी नाले में नहीं आ सकेगा. जिससे बारिश के दिनों में इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनेगी.

श्योपुर नगर-पालिका पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका ने जिस ठेकेदार को 20 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस नाले का ठेका दिया है. वह गहराई और चौड़ाई के सभी मापदंडों का पालन नहीं कर रहा. फिर भी नगर पालिका के अधिकारी ठेकेदार को पूरा भुगतान करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर सांठगांठ होने का आरोप लगाया है.

वहीं मामले में जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट से बात की गई, तो उनका कहना है कि नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा जो नाला निर्माण किया जा रहा है उसकी जानकारी नगर पालिका से ली जाएगी. जहां जितनी जगह मिल रही है उसी आधार पर नाले का निर्माण किया जा रहा है. इस बात की पुष्टि भी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा वह कोशिश करेंगे कि स्टीमेट के आधार पर नाले का निर्माण किया जा सके जिससे आने वाले समय में लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना आए.

श्योपुर। शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास बनाए जा रहे नाले में कांग्रेस ने नगर पालिका के ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण बेहद घटिया स्तर और एस्टीमेट की अनदेखी करके किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के मोहल्लों से निकलने वाला गंदा पानी नाले में नहीं आ सकेगा. जिससे बारिश के दिनों में इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनेगी.

श्योपुर नगर-पालिका पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका ने जिस ठेकेदार को 20 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस नाले का ठेका दिया है. वह गहराई और चौड़ाई के सभी मापदंडों का पालन नहीं कर रहा. फिर भी नगर पालिका के अधिकारी ठेकेदार को पूरा भुगतान करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर सांठगांठ होने का आरोप लगाया है.

वहीं मामले में जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट से बात की गई, तो उनका कहना है कि नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा जो नाला निर्माण किया जा रहा है उसकी जानकारी नगर पालिका से ली जाएगी. जहां जितनी जगह मिल रही है उसी आधार पर नाले का निर्माण किया जा रहा है. इस बात की पुष्टि भी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा वह कोशिश करेंगे कि स्टीमेट के आधार पर नाले का निर्माण किया जा सके जिससे आने वाले समय में लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.