ETV Bharat / state

महिला ने सरपंच के कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल तो हुआ बवाल, गुर्गों ने शिकायतकर्ता के घर पर किया तांडव - श्योपुर सरपंच ने की तोड़फोड़

श्योपुर में एक महिला सरपंच के पास नल में पानी नहीं आने की शिकायत लेकर पहुंची, जहां उसकी सरपंच के रिश्तेदार से बहस हो गई(Sheopur fighting between sarpanch and woman). मामला इतना बढ़ गया कि सरपंच समर्थकों ने पहले महिला और उसके पति की पिटाई कर दी और फिर उनके घर पर जाकर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की.

sheopur fighting between sarpanch and woman
श्योपुर सरपंच और महिला के बीच मारपीट
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:48 PM IST

श्योपुर सरपंच और महिला के बीच मारपीट

श्योपुर। जिले के एक गांव में पानी की परेशानी सरपंच को बताना एक परिवार को भारी पड़ गया. सरपंच और भड़के उनके समर्थकों ने शिकायत करने के बाद फरियादी परिवार के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपियों ने जमकर पथराव किया. बाइक और कूलर को डंडे मार मार कर तोड़ दिया(Sheopur fighting between sarpanch and woman). शिकायत मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने 4 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सरपंच पर उठाए सवाल तो किया बवाल: मामला शहर से सटी हुई सलापुरा बस्ती का है. यहां मुस्लिम समाज की एक महिला ने पंचायत के ठेकेदार और सरपंच के जीजा पप्पू खान से शिकायत करते हुए कहा कि, आपको सरपंच तो बनवा दिया लेकिन, हमारे नलों से पानी तक नहीं आ रहा. ऐसी सरपंची का हम क्या करें जो हमारे कोई काम की नहीं. यह सुनते ही आरोपी पप्पू आग बबूला हो उठा. पहले उसकी एक महिला से कहासुनी हुई फिर आरोपी ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी. जब फरियादी मामले की शिकायत करने कोतवाली पुलिस के पास आने लगे तो आरोपी पप्पू ने 20 से 25 गुंडों को मौके पर बुला लिया और जमकर पथराव और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करवा दी(sarpanch supporters thrashed woman in Sheopur). आधे घंटे तक तांडव मचाने के बाद सरपंच के गुर्गे मौके से भाग निकले. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों की गुंडागर्दी कैद हुई है.

भिंड में उपयंत्री और सरपंच के बीच मारपीट, सब इंजीनियर ने लगाया अपहरण का आरोप, जाने क्या थी वजह

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: घटना के दौरान गनीमत यह रही कि, कोई भी व्यक्ति मकान के बाहर नहीं निकला और पथराव के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास के मकान में रह रहे एक युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बारे में एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, पथराव और तोड़फोड़ की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

श्योपुर सरपंच और महिला के बीच मारपीट

श्योपुर। जिले के एक गांव में पानी की परेशानी सरपंच को बताना एक परिवार को भारी पड़ गया. सरपंच और भड़के उनके समर्थकों ने शिकायत करने के बाद फरियादी परिवार के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपियों ने जमकर पथराव किया. बाइक और कूलर को डंडे मार मार कर तोड़ दिया(Sheopur fighting between sarpanch and woman). शिकायत मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने 4 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सरपंच पर उठाए सवाल तो किया बवाल: मामला शहर से सटी हुई सलापुरा बस्ती का है. यहां मुस्लिम समाज की एक महिला ने पंचायत के ठेकेदार और सरपंच के जीजा पप्पू खान से शिकायत करते हुए कहा कि, आपको सरपंच तो बनवा दिया लेकिन, हमारे नलों से पानी तक नहीं आ रहा. ऐसी सरपंची का हम क्या करें जो हमारे कोई काम की नहीं. यह सुनते ही आरोपी पप्पू आग बबूला हो उठा. पहले उसकी एक महिला से कहासुनी हुई फिर आरोपी ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी. जब फरियादी मामले की शिकायत करने कोतवाली पुलिस के पास आने लगे तो आरोपी पप्पू ने 20 से 25 गुंडों को मौके पर बुला लिया और जमकर पथराव और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करवा दी(sarpanch supporters thrashed woman in Sheopur). आधे घंटे तक तांडव मचाने के बाद सरपंच के गुर्गे मौके से भाग निकले. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों की गुंडागर्दी कैद हुई है.

भिंड में उपयंत्री और सरपंच के बीच मारपीट, सब इंजीनियर ने लगाया अपहरण का आरोप, जाने क्या थी वजह

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: घटना के दौरान गनीमत यह रही कि, कोई भी व्यक्ति मकान के बाहर नहीं निकला और पथराव के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास के मकान में रह रहे एक युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बारे में एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, पथराव और तोड़फोड़ की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.