श्योपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है, जिले के हर एक वार्ड को नगर पालिका के कर्माचारी सेनिटाइजर से साफ कर रहे हैं. ताकी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
शहर के गुलमोहर कॉलोनी और मधुबन कॉलोनी से लेकर बायपास की हर कॉलोनी को सेनिटाइज करने में नगर पालिका के कर्मचारी जुट गए हैं.शहर के कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शहर को कोरोना मुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गई है.
संक्रमण से संख्या न बढ़े इसके लिए प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, हर सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही है.