ETV Bharat / state

Sheopur Bus Accident: उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी, 9 यात्री घायल, इलाज जारी - उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी

श्योपुर में यात्रियों से भरी ओवरलोड बस उफनते हुए नाले पर बनी पुलिया को पार करते समय हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बच्चे और महिलाओं सहित नौ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि दो यात्री पानी का तेज बहाव में बह गए थे, जिन्हे भी स्थानीय लोगों के द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया है. (Sheopur Bus Accident)

Bus Accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 11:12 AM IST

श्योपुर। घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले की है, दरअसल शनिवार की शाम करीब 5 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ से 50-55 यात्रियों को लेकर विजयपुर के लिए आ रही श्री कंपनी की निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 06 पी 765 के ड्राइवर ने ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले पर बनी पुलिया पर तीन फीट के करीब पानी होते हुए भी बस को पुलिया पार कराने का प्रयास किया. खास बात यह रही कि पानी में डूबी हुई पुलिया को पार कराते समय ड्राइवर को न सिर्फ बस के भीतर मौजूद यात्रियों ने रोका बल्कि, बस के बाहर सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया. लेकिन बस ड्राइवर ने किसी की भी बात नहीं सुनी और लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए पुलिया पार करने की कोशिश करने लगा.य इसी दौरान बस के पहिए पुलिया से नीचे उतर गए और बस पानी के तेज बहाव में पलट गई.(Sheopur Bus Accident)

उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी

हादसे में 9 लोग घायल: घटना के समय बस के भीतर अपरा तफरी का माहौल मच गया, बच्चे महिलाएं और यात्री चीख-पुकार करने लगे. कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर बस के शीशे तोड़े, तब जाकर बस के भीतर से यात्री बाहर निकले. इस घटना में करीब 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

श्योपुर में भयानक हादसा, उफनती नदी में पलटी बस, खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान, देखें वीडियो

पुलिस जांच में जुटी: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा और स्थानी पुलिस पहुंच गई, जिन्होंने हिटेची मशीन के द्वारा बस को नाले से बाहर निकलवाया. मौके पर जांच पड़ताल करके पुलिस ने घायलों के नाम व पते नोट करके मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी बस ड्राइवर फरार है. वहीं विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि, "जैसे ही मुझे बस पलटने की सूचना मिली, वैसे ही मैं अपनी टीम को लेकर मौके पर आ गया. बस को नाले से बाहर निकलवा लिया गया है और सभी घायलों को उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है."

श्योपुर। घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले की है, दरअसल शनिवार की शाम करीब 5 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ से 50-55 यात्रियों को लेकर विजयपुर के लिए आ रही श्री कंपनी की निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 06 पी 765 के ड्राइवर ने ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले पर बनी पुलिया पर तीन फीट के करीब पानी होते हुए भी बस को पुलिया पार कराने का प्रयास किया. खास बात यह रही कि पानी में डूबी हुई पुलिया को पार कराते समय ड्राइवर को न सिर्फ बस के भीतर मौजूद यात्रियों ने रोका बल्कि, बस के बाहर सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया. लेकिन बस ड्राइवर ने किसी की भी बात नहीं सुनी और लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए पुलिया पार करने की कोशिश करने लगा.य इसी दौरान बस के पहिए पुलिया से नीचे उतर गए और बस पानी के तेज बहाव में पलट गई.(Sheopur Bus Accident)

उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी

हादसे में 9 लोग घायल: घटना के समय बस के भीतर अपरा तफरी का माहौल मच गया, बच्चे महिलाएं और यात्री चीख-पुकार करने लगे. कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर बस के शीशे तोड़े, तब जाकर बस के भीतर से यात्री बाहर निकले. इस घटना में करीब 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

श्योपुर में भयानक हादसा, उफनती नदी में पलटी बस, खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान, देखें वीडियो

पुलिस जांच में जुटी: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा और स्थानी पुलिस पहुंच गई, जिन्होंने हिटेची मशीन के द्वारा बस को नाले से बाहर निकलवाया. मौके पर जांच पड़ताल करके पुलिस ने घायलों के नाम व पते नोट करके मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी बस ड्राइवर फरार है. वहीं विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि, "जैसे ही मुझे बस पलटने की सूचना मिली, वैसे ही मैं अपनी टीम को लेकर मौके पर आ गया. बस को नाले से बाहर निकलवा लिया गया है और सभी घायलों को उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है."

Last Updated : Oct 9, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.