श्योपुर। माहवारी के दौरान गन्दा कपड़ा उपयोग करने से भारत मे बढ़ती हुई सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही है. इन्हें रोकने के लिए श्योपुर में समाज सेवी संस्था आदिवासी युवती और महिलाओं में सेनेट्री नेपकिन के प्रति जागरूकता फैला रही है.
समाज सेवी संस्था जेसीआई ने आज आदिवासी बस्ती कलारना को गोद लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की. उन्होंने 6 महीने में पूरे गांव को जागरूक बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए जेसीआई संस्था के कार्यकर्ता आज कलारना बस्ती पहुंचे. बच्चों को पोलियो दवा पिलाई और संस्था की महिला कार्यकर्ताओं ने गांव की युवतियों और महिलाओं को माहवारी के समय गंदे कपड़े के उपयोग से होने वाली खतरनाक
बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें सेनेट्री पेड इस्तेमाल करने की सलाह दी. कार्यकर्ताओं ने महिलाओं में सेनेट्री पेड का वितरण भी किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह 6 महीने में पूरे गांव को जागरूक बना देंगे. इसके बाद दूसरे अन्य गांवों को जागरूक करने का काम शुरू करेंगे.