श्योपुर। चंबल नदी से रेत भरकर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने रविवार की सुबह मृतक के शव को लेकर बीरपुर बाजार में मुरैना- श्योपुर रोड पर चक्का जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम खोला गया.
घटना शनिवार की रात जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के नितनवास गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि नितनवांस गांव निवासी अमन मल्लाह शनिवार की देर रात रिश्तेदारों के यहां गमी में शामिल होकर बाइक द्वारा वीरपुर कस्बे से नितनवांस गांव जा रहा था. इसी दौरान सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने एमएस रोड वीरपुर पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए.
बीरपुर तहसीलदार और पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. यह जाम करीब 2 घंटे तक चला. जिसकी वजह से मुरैना-श्योपुर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. गौरतलब है कि श्योपुर जिले में रेत की एक वैध खदान नहीं है, फिर भी यहां रेत का अवैध कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा है. रेत माफिया बेखौफ होकर वाहनों को सड़क पर दौड़ा कर लेकर जाते हैं. इस वजह से पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं.