श्योपुर। ग्वालियर के डीआरडीओ से 35 कोरोना की जांच रिपोर्ट आई थी, जिनमें महिला तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इसके अलावा बाकी सभी जांच नेगेटिव आई हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
बता दें, कि श्योपुर जिले में पदस्थ महिला तहसीलदार कोरोना की जंग में लोगों की जान बचाने का काम कर रही थी, दिन रात तहसीलदार कोरोना को लेकर लोगों को सचेत कर रही थी, ऐसे में खुद महिला तहसीलदार का कोरोना की चपेट में आना चिंताजनक है, महिला तहसीलदार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य कई अधिकारी और कर्मचारियों के भी जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे.
वहीं जिले में पहले से मौजूद कोरोना मरीजों की शुक्रवार देर रात दूसरी जांच की गई जिसमें से पांच मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. जिनमें दो बिहारीजी मंदिर के पुजारी के परिवार से हैं, बाकी मेन बाजार में रहने वाले हैं.