श्योपुर। कोरोना वायरस विश्वभर में पांव पसार रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं श्योपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जो हसनपुर हवेली क्षेत्र के पाण्डोला गांव का निवासी है, जिसकी उम्र 37 साल है. अब आंकड़ा 3 हो गया है. हालांकि तीनों कोरोना संक्रमित मरीज हसनपुर हवेली क्षेत्र के ही निवासी हैं.
दरअसल 37 साल का युवक अपनी तीन साल की बेटी को इंजेक्शन लगवाने ले गया था, जहां बच्ची के भी सैंपल लिए गए, जिसे ग्वालियर भेज दिया गया हैं, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी. जिले में 34 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है. इनमें से 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन 37 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक बीते 7 दिनों से बायपास स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में क्वॉरेंटाइन था. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही इसे छात्रावास से निकालकर जिला अस्पताल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर करने की तैयारी हो रही है.
सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 7 अप्रैल 2020 को हसनपुर हवेली क्षेत्र से मिला, जहां 53 साल का डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके बाद 10 अप्रैल 2020 को 22 वर्षीय गर्भवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. यह दोनों फिलहाल ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड में भर्ती हैं.