श्योपुर। कोरोना वायरस के चलते सभी प्रदेशों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है, ताकि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकल सके. वहीं जिले के एसपी संपत उपाध्याय ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की.
इन सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी श्योपुर खातोली पर लगाई गई थी, वहीं बंद के दौरान निलंबित पुलिसकर्मी राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रोकने और उनसे पूछताछ करने के बाजाए आराम से बैठे नजर आए. राउंड पर निकले एसपी ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाई.
दरसल श्योपुर राजस्थान बॉर्डर से सटा हुआ जिला है, इस वजह से श्योपुर के हजारों लोग रोजाना राजस्थान के सवाई माधोपुर जयपुर कोटा शहरों में जाते आते हैं. साथ ही राजस्थान से भी यहां आवाजाही लगी रहती है, जिसके चलते कोरोना को लेकर सुरक्षा सख्त है और लोगों से अपील की जा रही है कि ये सब अपने घरों में रहें.