श्योपुर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. जिसके चलते लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आने से बच रहे हैं. वहीं श्योपुर से एक मामला सामने आया है जहां शहर के पाली रोड के KIOSK और बैंकों के सामने लोग झुंड बनाकर बैठते नजर आ रहे हैं.
हालांकि जिले में वर्तमान की स्थिति में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, लेकिन हालातों को काबू रखने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है. जिसके लिए प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रही हैं.
बता दें कि श्योपुर में कोरोना से चार संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी, चारों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन में राहत तो दी लेकिन लोग इस राहत का फायदा उठाते हुए नजर आ रहे हैं और बैंकों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए झुंड बनाकर बैठना पड़ रहा है.