श्योपुर। दीपावली के मौके पर जब सब लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मना रहे थे, तब श्योपुर के प्रशासनिक अधिकारी जिले के वनांचल के गांव कलमी सहराना में आदिवासी बच्चों के साथ मौजूद थे. कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह कराहल के वनांचल स्थित कलमी सहराना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी परिवारों की समस्याओं को जाना और दिवाली मनाई.
इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों को स्कूल जाने और पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही गांव में चल रही योजनाओं, मूलभूत सुविधाओं और आ रही समस्याओं के बारे में लोगो से चर्चा की.
अधिकारियों ने बच्चों को मिठाई के डिब्बे, पटाखे, फुलझड़ी और महिलाओं को बताशे वितरित किए. इस दौरान बच्चों और आदिवासी परिवारों में काफी उत्साह दिखा. लोगों ने भी अधिकारियों के इस पहल को सराहा और कलमी सहराना के लोगों ने अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.