श्योपुर। जिले के ओछापुरा कस्बे के क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे लोगों ने नोडल अधिकारी महेश सिंह तोमर पर मारपीट का आरोप लगाया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि महेश सिंह ने उन्हें न सिर्फ लाठी-डंडों से पिटवाया और उठक-बैठक लगवाई बल्कि घुटनों के बल ग्राउंड में 8 से 10 चक्कर लगवाए. जिसके विरोध में सभी लोगों ने बुधवार की सुबह से भूख हडताल शुरू कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वीरपुर तहसीलदार वीरसिंह आवासिया ने उन्हें समझाइश देकर भूख हडताल खत्म करवाई. इसके बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
मामले की जानकारी जब पुरा ग्राम पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक को मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत वीरपुर तहसीलदार से कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लोगों को समझाइश देकर उनका अनशन खत्म कराया. वहीं सभी के बयान दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.