ETV Bharat / state

MP Sheopur रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं कराया तो पंचायत सचिव के साथ युवक ने की गाली-गलौज

रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करने का आरोप लगाकर एक युवक ने पंचायत सचिव को जमकर खरी-खोटी सुनाई. युवक इतना नाराज था कि उसने सचिव को जमकर गालियां भी दीं और मारपीट करने के लिए भी उतारू हो गया. इसके बाद वह अपने रुपये वापस मांगने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को शांत कराया. इसके बाद पंचायत सचिव ने युवक पर रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है. MP sheopur crime news, youth abused Panchayat Secretary, Panchayat Secretary bribe, Work not done, FIR lodged

youth abused Panchayat Secretary
पंचायत सचिव के साथ युवक ने की गालीगलौज
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:32 PM IST

श्योपुर। युवक द्वारा पंचायत सचिव पर भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रघुनाथपुर थाना इलाके के रिंझेटा गांव के पास का है. रिंझेटा गांव निवासी युवक पंचायत सचिव राम गणेश रावत पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद भी उसका काम नहीं करने के आरोप लगाता दिखाई और सुनाई दे रहा है.

पंचायत सचिव के साथ युवक ने की गालीगलौज

दो काम कराने की रिश्वत ली : युवक का आरोप है कि सचिव ने उससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में 10 हजार और बीपीएल राशन कार्ड के एवज में 5 हजार यानि कुल 15 हजार रुपये की रिश्वत ली है. इसके बाद भी सचिव ने काम नहीं किए. वह सचिव से रुपये वापस मांगने लगा तो उसने इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर युवक ने सचिव को न सिर्फ खरी खोटी सुना डालीं बल्कि गालीगलौच की. वह पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने पर आमादा था.

Sagar Principal Teacher Fight प्रिसिंपल और शिक्षिका के बीच गालीगलौज, जमकर चले जूते चप्पल, Video Viral

वीडियो में कुछ और रिपोर्ट में कुछ और : रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सचिव की शिकायत पर युवक शिवलाल और अशोक बंजारा के खिलाफ मारपीट और शराब के लिए पैसे मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि वीडियो में कुछ और ही दिखाई व सुनाई दे रहा है. इस मामले को लेकर रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामबीर यादव का कहना है कि पंचायत सचिव द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

श्योपुर। युवक द्वारा पंचायत सचिव पर भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रघुनाथपुर थाना इलाके के रिंझेटा गांव के पास का है. रिंझेटा गांव निवासी युवक पंचायत सचिव राम गणेश रावत पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद भी उसका काम नहीं करने के आरोप लगाता दिखाई और सुनाई दे रहा है.

पंचायत सचिव के साथ युवक ने की गालीगलौज

दो काम कराने की रिश्वत ली : युवक का आरोप है कि सचिव ने उससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में 10 हजार और बीपीएल राशन कार्ड के एवज में 5 हजार यानि कुल 15 हजार रुपये की रिश्वत ली है. इसके बाद भी सचिव ने काम नहीं किए. वह सचिव से रुपये वापस मांगने लगा तो उसने इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर युवक ने सचिव को न सिर्फ खरी खोटी सुना डालीं बल्कि गालीगलौच की. वह पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने पर आमादा था.

Sagar Principal Teacher Fight प्रिसिंपल और शिक्षिका के बीच गालीगलौज, जमकर चले जूते चप्पल, Video Viral

वीडियो में कुछ और रिपोर्ट में कुछ और : रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सचिव की शिकायत पर युवक शिवलाल और अशोक बंजारा के खिलाफ मारपीट और शराब के लिए पैसे मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि वीडियो में कुछ और ही दिखाई व सुनाई दे रहा है. इस मामले को लेकर रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामबीर यादव का कहना है कि पंचायत सचिव द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.