श्योपुर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बने एक साल से अधिक समय बीत चुका है, सरकार के एक साल पूरा होने पर मंत्री जहां अपने विभागों की रिपोर्ट पेश कर रहे हैं, वहीं विधायक भी अपने क्षेत्र में कराए गए कामों की जानकारी दे रहे हैं. श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी एक साल की उपलब्धियां गिनाई.
कांग्रेस सरकार में कुपोषण में आई कमी
कुपोषण के मामले में विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि श्योपुर में सबसे ज्यादा कुपोषण था, इसमें कोई संदेह नहीं है. जब से कांग्रेस की सरकार बनी है कुपोषण को रोकने के लिए सबसे ज्यादा काम किया गया है. जिसका असर भी अब जिले में दिख रहा है. कुपोषण के लिए श्योपुर के गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं. कमलनाथ सरकार ने 500 करोड़ का फंड दिया है. कुपोषण को जल्द से जल्द जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.
विधायक ने कहा कि श्योपुर में किसानों के लिए पानी की समस्या सबसे बड़ी थी, इसलिए सीएम कमलनाथ ने भूजरी डैम के 400 करोड़ के प्रोजेक्ट को शुरु किया है. जिससे किसानों को सिंचाई में फायदा मिलेगा. इसके अलावा श्योपुर के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है, जबकि बिजली के क्षेत्र में भी सुधार किया गया है. बाबू जंडेल ने कहा कि उन्होंने विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं. सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था जैसे काम तेजी से किए गए हैं.