श्योपुर। परीक्षा के दौरान छात्रावास में रहने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे आदिवासी समाज के बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्रों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार राकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
कोरोना संक्रमण के कारण बीए-बीएससी की होने वाली परीक्षाओं के पेपर व्हाट्सएप के थ्रू भेजे जाने की समस्या को लेकर आदिवासी छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कलेक्टर को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया. छात्रों ने बताया कि कई छात्रों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं छात्रों ने मांग की है कि उन्हें छात्रावास में रहने की अनुमति दी जाए.
छात्रों का कहना है कि परीक्षा के पेपर भेजे जाएंगे, ऐसे में कई साथियों के पास एंड्राइड फोन नहीं है. दूसरी बात जहां सेंटर रखा गया है, वहां नेटवर्क भी नहीं रहता है, ऐसे में परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. साथ ही छात्रावास में रहने की अनुमति भी नहीं दी गई है, जिस पर उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप से पेपर न भेजा जाए और छात्रावास में रहने की अनुमति भी दी जाए, ताकि उनका एक साल खराब होने से बच जाए.