श्योपुर। टिड्डी दल मंगलवार को जिले की सीमा में एक बार फिर से घुस आया है. इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में खड़ी रबी की फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. इससे किसानों की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ गई हैं.
पाकिस्तान से आया टिड्डी दल फसलों को कर रहा नष्ट
पाकिस्तान से आया टिड्डी दल फिर से एक बार जिले के किसानों के खेतों अपनाा कहर बरसाना शुरू कर दिया है. परेशान किसान थालियां बजाकर, शोर मचाकर टिड्डी दल को भगाने में जुटे हुए हैं. लेकिन जिले के अधिकारी इस टिड्डी दल को भगाने या नष्ट करने में किसानो की मदद करने की बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, जिस कारण टिड्डी दल तेजी से फसलों और सब्जी के पौधों को नष्ट करता हुआ आगे बढ़ रहा है. मामला चंबल नदी के समीपवर्ती इलाके के वीरपुर, छाबर, बड़ागांव, नितनवास आदि अन्य गांवों के पास के खेतों का है. यहां टिड्डी दल द्वारा बड़ी तेजी के साथ किसानों के खेतों में खड़ी फसलों और सब्जी के पौधों को तबाह कर भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा रहा है, जिससे क्षेत्र के किसान हैरान और परेशान हैं. वे टिड्डी दल को भगाने के लिए इस भीषण गर्मी के दौरान खेतों में पहुंचकर तालियां बजाने और शोर मचाने में जुटा हुआ है.
जिला प्रशासन नहीं कर रहा किसानों की मदद
हैरत की बात यह है कि जिला प्रशासन के आला अधिकारी रोज बैठक करते हैं और टिड्डी दल को भगाने और नष्ट करने की बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं. लेकिन टिड्डी दल के पहुंचने के बाद ये अधिकारी किसानों की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे, जिससे किसान अपने बलबूते चिड़ियों को भगाने के लिए जूझ रहा है. क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि टिड्डी दल तेजी के साथ उनके खेतों पर आया. जबतक उन्हें भगाया गया, तब तक वह सब्जी के पौधों को भारी नुकसान पहुंचा चुका था.