श्योपुर। जिले में मौसम मानसून के स्वागत की तैयारी में जुट गया है, सोमवार को तड़के तेज हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया. इसी दौरान कुछ देर बाद जोरदार बारिश होना शुरू हो गई. हालांकि, फिलहाल मौसम साफ हो गया है और धूप भी निकल आई है, लेकिन सुबह लगभग 30 मिनट तक हुई झमाझम बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है.
बारिश से मौसम हुआ सुहावना
दरअसल, सुबह तराई में मौसम ने फिर करवट ली, अचानक आसमान में कारे कजरारे बादल छा गए और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, बता दें कि तेज हवा के साथ लगभग 30 मिनट तक बारिश होती रही. वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तकरीबन 1 घंटे तक बारिश मौसम सुहाना रहा. हालांकि, थोड़ी देर बाद धूप निकल आई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है.
Weather Update: अब इस तारीख से मानसून के आगमन की संभावना
रविवार शाम भी हुई थी शहर में बारिश
इससे पहले रविवार शाम करीबन 5 बजे से 5:30 बजे तक लगातार जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण चंद मिनटों में ही सड़कें पानी से सराबोर हो गईं. बारिश के चलते मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया था. बारिश के साथ तेज हवा चलने से शहर की विद्युत सप्लाई हमेशा की तरह गड़बड़ा गई थी. बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.