ग्वालियर: पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की दरार बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर बयान दिया. उन्होंने सिंधिया पर पलटवार करते हुए कहा है कि "सिंधिया उसी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, जिसे वे पाकिस्तानी एजेंसी की पार्टी बताते थे."
दिग्विजय-सिंधिया के बीच जुबानी जंग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच जुबानी जंग चली आ रही है. हाल ही में जब राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह द्वारा आरटीओ धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया का नाम घसीटा, तो केंद्रीय मंत्री ने भी पिछले दिनों ग्वालियर में बयान दिया था कि, दिग्विजय सिंह का पूरा जीवन ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पिता को टारगेट करने में बीत गया है. अब इस पर दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार किया है.
'माधवराव सिंधिया को कभी टारगेट नहीं किया'
ग्वालियर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की, "मैंने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के खिलाफ एक शब्द कहा हो, माधवराव सिंधिया को मैं कांग्रेस पार्टी में लेकर आया था. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पूरा सम्मान दिया, मिनिस्ट्री दी हर तरह से उनका सम्मान किया."
- दिग्विजय सिंह ने दिया करारा जवाब, बोले- अभी बच्चे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
- दिग्विजय सिंह पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- मुझे और पिता को करते हैं टारगेट
जिस बीजेपी को बुरा बोलते थे, उसी में हो गए शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया को टारगेट किये जाने को लेकर भी पूर्व सीएम ने कहा कि "ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैंने हमेशा अपने बेटे के समान माना है. अब वे हमारी पार्टी से बाहर निकल कर चले गए. वो सब कह रहे हैं, जिनका उन्होंने हमारी पार्टी में रहते हुए विरोध जताया. अब बीजेपी में जाकर उल्टी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद कहा था कि बीजेपी आईएसआई की पार्टी है. पाकिस्तानी इंटेलिजेंस की पार्टी है. अब आप उसी पार्टी में जाकर शामिल हो गए, तब हम यह नहीं कहेंगे क्या? "