श्योपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार हर नागरिक को कोरोना का टीका लगवा रही है, साथ ही लोगों को जागरुक कर रही है. दूसरी तरफ रविवार को श्योपुर में एक वैक्सीनेशन सेंटर की ANM ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पूर्व पार्षद बल्लू खान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
प्लेन हाईजैक करने की धमकी, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को अंजान नंबर से आया फोन
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, शहर में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर वार्ड क्रमांक 20 के आंगनबाड़ी केंद्र ए पर पूर्व पार्षद बल्लू खान द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर समझा रहे थे. ANM कमला भिलाला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमने वैक्सीनेशन क्रमानुसार किए जाने की बात कही थी, जिसे लेकर पूर्व पार्षद भड़क उठे और वैक्सीनेशन बंद किए जाने की बात स्टाफ से कहने लगे. ANM ने बताया कि बल्लू खान ने उनके हाथ से फोन छीन कर कहने लगे कि "मुझे आप जानती नहीं हो मैं जान से मार दूंगा और पता भी नहीं चलेगा."
पीड़िता ने तहसीलदार से की शिकायत
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि फिलहाल दोनों लोगों को बैठ के समझाइश दे दी गई है और रही बात जान से मारने की तो इस तरीके की कोई बात नहीं है. पीड़िता ने तहसीलदार को साफ शब्दों में कहा है कि मुझे पार्षद बल्लू खान ने जान से मारने की धमकी दी है.