ETV Bharat / state

जाते मानसून ने मचाई तबाही! बाढ़ के बाद अब बारिश की मार, खतों में पकी हुई खड़ी धान की फसल तबाह - श्योपुर में किसान

श्योपुर में भारी बारिश से किसानों के खेतों में घुटने-घुटने पानी भर गया, जिससे धान की पकी हुई फसल खराब हो गई है. हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने हलका पटवारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

farmer
किसान
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:35 PM IST

श्योपुर। जिले में रविवार-सोमवार की रात से लेकर सुबह तक हुई भारी बारिश (Heavy rain in sheopur) के परिणाम स्वरूप दर्जन भर गांवों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सोई कलां क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के खेतों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है. भारी बारिश से किसानों की हजारों बीघा खड़ी धान की फसल खराब हो गई.

श्योपुर में भारी बारिश से तबाही.

कलेक्टर ने पटवारियों को दिए आदेश
आपको बता दें कि रविवार शाम को तेज बारिश के साथ हुई झमाझम बारिश के चलते, बड़ौदा और सोई कलां क्षेत्र के मेवाड़ा, प्रेमसर, भगड़वा, धोटी, जगदेश्वर, पनवाड़ा, मानपुर, सांमरसा सहित दो दर्जन से अधिक गांव में खड़ी हजारों बीघा धान (Paddy farming in sheopur) की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सरसों की फसल को लेकर भी किसानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि कलेक्टर शुभम वर्मा (Sheopur Collector) ने मौजूदा हालातों को देखते हुए जिले भर के सभी हलका पटवारियों को बारिश में हुए नुकसान की सर्वे के तत्काल तहसीलदारों को रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दे दिए हैं.

MP Flood Report : सीएम शिवराज ने केंद्र को भेजी बाढ़ से हुए नुकसान की फाइनल रिपोर्ट, 140 पेजों की फाइल से मांगे 2000 करोड़ रुपये

जिले में हुई बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि पहले बाढ़ ने बर्बाद कर दिया था और अब बारिश की मार से फसल तबाह हो गई है. कर्जा लेकर फसल तैयार की थी. बारिश के चलते खेतों में खड़ी हुई धान की पकी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है. वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें जल्द से जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.

श्योपुर। जिले में रविवार-सोमवार की रात से लेकर सुबह तक हुई भारी बारिश (Heavy rain in sheopur) के परिणाम स्वरूप दर्जन भर गांवों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सोई कलां क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के खेतों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है. भारी बारिश से किसानों की हजारों बीघा खड़ी धान की फसल खराब हो गई.

श्योपुर में भारी बारिश से तबाही.

कलेक्टर ने पटवारियों को दिए आदेश
आपको बता दें कि रविवार शाम को तेज बारिश के साथ हुई झमाझम बारिश के चलते, बड़ौदा और सोई कलां क्षेत्र के मेवाड़ा, प्रेमसर, भगड़वा, धोटी, जगदेश्वर, पनवाड़ा, मानपुर, सांमरसा सहित दो दर्जन से अधिक गांव में खड़ी हजारों बीघा धान (Paddy farming in sheopur) की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सरसों की फसल को लेकर भी किसानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि कलेक्टर शुभम वर्मा (Sheopur Collector) ने मौजूदा हालातों को देखते हुए जिले भर के सभी हलका पटवारियों को बारिश में हुए नुकसान की सर्वे के तत्काल तहसीलदारों को रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दे दिए हैं.

MP Flood Report : सीएम शिवराज ने केंद्र को भेजी बाढ़ से हुए नुकसान की फाइनल रिपोर्ट, 140 पेजों की फाइल से मांगे 2000 करोड़ रुपये

जिले में हुई बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि पहले बाढ़ ने बर्बाद कर दिया था और अब बारिश की मार से फसल तबाह हो गई है. कर्जा लेकर फसल तैयार की थी. बारिश के चलते खेतों में खड़ी हुई धान की पकी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है. वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें जल्द से जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.