ETV Bharat / state

पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं में उत्साह, कहा - 'देश के लिए चुनेंगे मजबूत सरकार' - श्योपुर

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में मतदाताओं भी अपनी कमर कस ली है. साथ ही मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. वहीं पहली बार अपने मतदान करने जा रहे युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है.

sheopur
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 11:54 PM IST


श्योपुर। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में मतदाताओं भी अपनी कमर कस ली है. साथ ही मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. वहीं पहली बार अपने मतदान करने जा रहे युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है.

चुनावी गणित को बनाने और बिगाड़ने वाले युवा मतदाता खास कर 18 से 19 साल के मतदाताओं की अगर बात की जाए तो, मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में 59 हजार 238 मतदाता है. इनमें 35 हजार ऐसे मतदाता भी है. जो पहली वार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं वोटर्स में जबरदस्त खुशी और जोश भरा हुआ है.

sheopur


इन वोटर्स में एक दिव्यांग युवती भी है जो पहली बार मता करने को लेकर काफी उत्साहित दिखी. दिव्यांग शायरा एक पैर से दिव्यांग है जब उनसे जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होनें बताया कि वह ऐसे मजबूत नेता को चुनेगी जो देश और समाज के लिए काम करेगा, जो विकलांग और गरीबों के हित में काम करे. साथ अन्य वोटर्स ने युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार को चुनने की इच्छा जाहिर की है.


श्योपुर। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में मतदाताओं भी अपनी कमर कस ली है. साथ ही मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. वहीं पहली बार अपने मतदान करने जा रहे युवाओं में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है.

चुनावी गणित को बनाने और बिगाड़ने वाले युवा मतदाता खास कर 18 से 19 साल के मतदाताओं की अगर बात की जाए तो, मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में 59 हजार 238 मतदाता है. इनमें 35 हजार ऐसे मतदाता भी है. जो पहली वार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं वोटर्स में जबरदस्त खुशी और जोश भरा हुआ है.

sheopur


इन वोटर्स में एक दिव्यांग युवती भी है जो पहली बार मता करने को लेकर काफी उत्साहित दिखी. दिव्यांग शायरा एक पैर से दिव्यांग है जब उनसे जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होनें बताया कि वह ऐसे मजबूत नेता को चुनेगी जो देश और समाज के लिए काम करेगा, जो विकलांग और गरीबों के हित में काम करे. साथ अन्य वोटर्स ने युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार को चुनने की इच्छा जाहिर की है.

Intro:एंकर

श्योपुर-चुनावी गणित को बनाने और बिगाड़ने में अपनी अहम भूमिका अदा करने बाले युवा मतदाता मतदान के महान पर्व में शामिल होने के लिए जोश और उमंग उमंग से भरे होते है यही वजह है कि युवा जिस पार्टी के पक्ष में बोटिंग करते है चुनावी परिणाम भी उसी तरफ पलट कर रख देते है ईटीवी भारत ने जिले के युवा और पहली बार बोट करने वाले शहर और शहर से सटे हुए कुछ गांवों में पहुंचकर पहली बार बोट करने जारहे बोटरो के बीच पहुंचकर उनसे बात की तो वह मतदान को लेकर काफी खुश और उत्साह से भरे दिखे तव हमने उनसे यह जानने की कोशिश की है कि वह कैसा लीडर चाहते है और आने बाली सरकार से पहली बार बोट डालने बाले बोटर क्या उम्मीद रखते है देखिये ये रिपोर्ट.....


Body:वीओ-1
आम चुनावों की रणभेरी बज चुकी है प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं ऐसे में मतदाता भी कमर कस चुके हैं इसी के तहत मुरेना श्योपुर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां दिखने लगी है ।हालांकि अभी तक यहां राजनीतिक दलो ने अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं खोले हैं, लेकिन मतदाता योग उम्मीदवार चुनने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। यहां
चुनावी गणित को बनाने और बिगाड़ने बाले युवा मतदाता खास कर 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की अगर बात की जाए तो मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में इस उम्र के 59 हजार 238 मतदाता है,इनमे 35 हजार ऐसे मतदाता भी है जो पहली वार अपने बोट का उपयोग हाल में होने बाले लोकसभा चुनाव में करेंगे।मतदान को लेकर पहली दफा मतदान करने जारहे इन मतदाताओ में जबरदस्त खुशी और जोश भरा हुआ है।चुनाव में किसे जीत मिलेगी और किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा यह तो चुनाव के परिणाम तय करेंगे लेकिन एक बात जरूर तय मानी जारही है कि युवा मतदाता वह मतदाता है जो इस चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे.....


Conclusion:वीओ-2

पहली बार अपने मत का उपयोग करने जा रहे युवाओं से जब ईटीवी भारत ने बात की तो वह मतदान को लेकर काफी खुश और उत्साह से भरे हुए दिखे हमने पहली बार मतदान का उपयोग करने बाली एक दिव्यांग युवती से बात की तो वह भी पैर से दिव्यांग होने के वावजूद भी मतदान करने के लिए खुशी और उत्साह से भरी हुई दिखी ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान इस युवती ने बताया कि वह पहली बार बोट डालेगी इस बात की उसे बहुत खुशी है वह ऐसे मजबूत नेता को चुनेगी जो देश और समाज के लिए काम करेगा,बिकलांग और गरीबो के बारे में सोचेगा,वह ऐसे नेता को बोट करेगी,वही पहली बार बोट डालने जारहे अन्य बोटरो से बात की तो युवा देश को मजबूत बनाने बाले और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव देने के लिए निर्णय लेने बाले बेरोजगारो को रोजगार देने बाले नेता को चुनने की इच्छा जाहिर करते दिखे उनका कहना है कि

बाईट
शायरा पैर से दिव्यांग बोटर
ममता युवा बोटर
हरीश युवा बोटर
दिनेश युवा बोटर
सीमा युवा बोटर
ऋतु युवा बोटर
सपना गुप्ता युवा बोटर

नोट-सभी पहली बार मतदान करेंगे सर








ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.