ETV Bharat / state

पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 45 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार

पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में 45 हजार रुपए का इनामी डकैत रामसेवक यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 3:46 PM IST

Encounter between police and dacoits in sheopur
मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी डकैत

श्योपुर। पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में 45 हजार रुपए का इनामी डकैत रामसेवक यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी डकैतों की गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया. घायल हुए डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. साथ ही बाकी डकैतों की तलाश शुरु कर दी है.

मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी डकैत

मामला जिले के गसवानी थाना इलाके के झुमका खोह के जंगल का है. जहां शनिवार की सुबह किसी बडी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे इनामी डकैतों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद एसपी नगेन्द्र सिंह पुलिस टीमों को लेकर जंगल में उतर गए और डकैत जिस जगह छिपे हुए थे. उस जगह की घेराबंदी करने लगे, लेकिन डकैतों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई और उन्होंने बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायरिंग की. करीब 40-40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए. इस दौरान 45 हजार रुपए के इनामी डकैत रामसेवक यादव के पैर में गोली लग गई. घायल डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन मौके का फायदा देखकर बाकी डैकेत फरार हो गए. चंबल संभाग के डीआईजी अशोक गोयल का कहना है कि डकैतों को पकड़ने की पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है.

श्योपुर। पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में 45 हजार रुपए का इनामी डकैत रामसेवक यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी डकैतों की गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया. घायल हुए डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. साथ ही बाकी डकैतों की तलाश शुरु कर दी है.

मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी डकैत

मामला जिले के गसवानी थाना इलाके के झुमका खोह के जंगल का है. जहां शनिवार की सुबह किसी बडी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे इनामी डकैतों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद एसपी नगेन्द्र सिंह पुलिस टीमों को लेकर जंगल में उतर गए और डकैत जिस जगह छिपे हुए थे. उस जगह की घेराबंदी करने लगे, लेकिन डकैतों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई और उन्होंने बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायरिंग की. करीब 40-40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए. इस दौरान 45 हजार रुपए के इनामी डकैत रामसेवक यादव के पैर में गोली लग गई. घायल डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन मौके का फायदा देखकर बाकी डैकेत फरार हो गए. चंबल संभाग के डीआईजी अशोक गोयल का कहना है कि डकैतों को पकड़ने की पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है.

Intro:ऐंकर
श्योपुर- जिले के जंगल में पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड में 45 हजार रुपए का इनामी डकैत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस मुठभेड के दौरान एक पुलिस कर्मी को भी डकैतों की गोली लगी लेकिन पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए था इस वजह से बाल-बाल बच गया। घायल हुए डकैत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और भागे हुए डकैतों की तलाश शुरु कर दी है। मामले का खुलाशा एसपी नगेन्द्र सिंह द्वारा प्रेसवार्ता बुलाकर किया है...देखिए यह रिपोर्ट.. Body:वीओ-1 मामला जिले के गसवानी थाना इलाके के झुमका खोह के जंगल का है जहां शनिवार की सुबह किसी बडी बारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे इनामी डकैतों के वारे में मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। जिसे लेकर जिले के एसपी नगेन्द्र सिंह पुलिस टीमों को लेकर जंगल में उतर गए और डकैत जिस जगह छिपे हुए थे उस जगह की घेराबंदी करने लगे। लेकिन डकैतों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई और उन्होंने बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा भी डकैतों पर फायरिंग की गई। दोनों ओर से करीब 40-40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए, इस दौरान 45 हजार रुपए के इनामी डकैत रामसेबक यादव के पैर में गोली लग गई। इस वजह से वह मौके से नहीं भाग सका जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसके साथी डकैत मौके से भाग गए। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया डकैत श्योपुर जिले के चिलमानी थाना इलाके के देवरी गांव का रहने वाला है जो श्योपुर ही नहीं बल्कि एमपी और राजस्थान के कई जिलों में हत्या, लूट और अपहरण की कई बारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसपर एमपी और राजस्थान की पुलिस द्वारा 45 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था और लंबे समय से इसकी तलाश की जा रही थी। लेकिन यह डकैत कभी एमपी तो कभी राजस्थान आता-जाता रहता था। इस वजह से पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। लेकिन शनिवार की सुबह हुई मुठभेड में घायल होने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। Conclusion:वीओ--2 डकैत के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद चंबल संभाग के डीआईजी अशोक गोयल और एडीजी डीपी गुप्ता श्योपुर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई को लेकर एसपी सहित पूरी पुलिस टीम की सराहना की और उन्हे इनाम देने की घोषणा भी की है। एसपी नगेन्द्र सिंह का कहना है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे तो डकैतों से फायरिंग शुरु कर दी और जबाबी कार्रवाई में एक डकैत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चंबल संभाग के डीआईजी अशोक गोयल का कहना है कि डकैतों को पकडने की पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है.... बाईट नगेन्द्र सिंह एसपी श्योपुर अशोक गोयल डीआईजी चंबल
Last Updated : Dec 29, 2019, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.