श्योपुर। जिले के साइलो केंद्र पर बीते दिनों किसानों पर लाठी डंडा बरसाने वाले तहसीलदार पर कार्यवाई की मांग को लेकर किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कई किसान मौजूद रहे. किसानों के साथ मारपीट करने वाले तहसीलदार शिवराज मीणा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, मामला श्योपुर जिले के सलमान्या साइलो केंद्र का है. बताया जा रहा है कि, बीते दिनों गेहूं की फसल बेचने किसान साइलो केंद्र पर पहुंचे थे. जहां किसानों के गेहूं को रिजेक्ट करने को लेकर साइलो केंद्र के अधिकारी से किसानों का बहस हो गई थी. इसी दौरान बड़ौदा तहसीलदार शिवराज मीणा पहुंचे और बिना किसी से पूछताछ किए किसानों पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया. जिससे नाराज किसानों ने बीजेपी के पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि, किसानों के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है. जिसमें बड़ौदा तहसीलदार शिवराज मीणा के द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.