श्योपुर। पुलिस अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवा पा रही तो दूसरों को न्याय कैसे दिला पाएगी. मामला वीरपुर पुलिस थाने की एमएस रोड़ किनारे की बेशकीमती जमीन का है. 475 सर्व नंबर की यह जमीन राजस्व और पुलिस रिकार्ड में पुलिस थाने की है. लेकिन, वीरपुर के एक आदतन अपराधी दिनेश मौर्य और उसके पिता, भाई और रिश्तेदारों सहित 8 लोगों ने पुलिस विभाग की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करके आलीशान मकान बना लिए हैं.
अपराधियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं : खास बात यह है कि आदतन अपराधी दिनेश मौर्य के खिलाफ वीरपुर सहित जिले के दूसरे पुलिस थानों में 6-7 संगीन अपराध दर्ज हैं. आरोपी 2-3 बार जेल की सजा भी काट चुका है. जिसे जिला बदर करने के लिए पुलिस दो बार प्रस्ताव भी भेज चुकी है, लेकिन, आरोपी की पहुंच कुछ रसूखदार नेताओं से होने की वजह से पुलिस अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवा पा रही है. इसे लेकर जिले के पुलिस अफसरों की जमकर किरकिरी भी हो रही है, लेकिन, पुलिस महकमे के अफसर इस आदतन अपराधी सहित अन्य अतिक्रमणकारियो के आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं.
एसपी कुछ भी कहने से क्यों बच रहे : इस मामले में ETV भारत ने एसपी आलोक कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन, वह इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि राजस्व विभाग ने सीमांकन करवाकर सभी अतिक्रमण कारियो पर जुर्माना लगाने और उन्हें जमीन से बेदखल किए जाने के नोटिस जारी कर दिए हैं. आगे पुलिस जो भी मदद मांगेगी, हम उसके लिए तैयार हैं.
प्रभारी मंत्री बोले- मामले को दिखवाते हैं
इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि अगर ऐसा है तो वह इस मामले को दिखवाएंगे. एमपी में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर नहीं चल रहा बल्कि एमपी में तो हमेशा से ही बुलडोजर चलता रहा है.
(criminals occupied land of police station) ( Criminals uncontrol in Sheopur MP)