श्योपुर। विजयपुर में कोरोना महामारी का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार उन्हें 3 महीने का राशन एक साथ दे रही है. इसी बीच इसमे गड़बड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. कंट्रोल दुकानों के कुछ सेल्समेंन राशन की कालाबाजारी करके सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं.
पुलिस की सख्ती पर आरोपी ने उगली सारी सच्चाई
सोमवार को जिले के सहसराम गांव में कंट्रोल के राशन की कालाबाजारी का एक मामला सामने आया है. यहां कंट्रोल के सेल्समेंन ने एक लोडिंग वाहन में कंट्रोल का राशन भरकर उसे कालाबाजारी के लिए मोहना भिजवा दिया. आरोपी सेल्समेंन जब तक राशन को बेच पाता, उससे पहले ही मोहना थाना पुलिस ने गेहूं के बोरों से भरे लोडिंग वाहन को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी वाहन चालक गेहूं से जुड़े कागजात भी नहीं दिखा सका. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.पुलिस ने वाहन को जब्त करके उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी.
श्योपुर: ऑक्सीजन की किल्लत के बाद मदद के लिए आगे आए भाजपा जिला अध्यक्ष
एसडीएम के निर्देश पर कंट्रोल दुकान सील
मामले की जानकारी मिलने के बाद विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा हरकत में आए. उन्होंने खाद्य अधिकारी गौरव कदम को सहसराम भेजकर कंट्रोल दुकान को सील करवा दिया. आरोपी सेल्समेन मौके से फरार है. मामले की जांच में खाद्य विभाग टीम जुट गई है. विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि, उन्हें जैसे ही पीडीएस के माल की कालाबाजारी की सूचना मिली, तो उन्होंने तत्काल खाद विभाग अधिकारी को सहसराम भेजा. सेल्समैन को कई बार बुलाया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा. फिर हमने कार्रवाई करते हुए कंट्रोल दुकान को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.