ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, विधानसभा का गेट तोड़ने की दी धमकी

हमेशा विवादों में रहने वाले श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने मूंझरी बांध परियोजना के लिए विधानसभा का गेट तोड़ने की धमकी दी है.

Congress MLA Babu Lal Jandel
कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:57 PM IST

श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने मूंझरी बांध परियोजना के लिए विधानसभा का गेट तोड़ने की धमकी दी है, जिसका वीडियो सामने आया है, जिसके बाद बीजेपी ने उनके बयान को आंडे हाथों लिया है और विधायक के साथ ही कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं.

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

कब का है मामला
कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल बुधवार को मूंझरी बांध परियोजना को लेकर महाराज पुरा कॉलोनी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई किसानों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए पहले बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मूंझरी बांध परियोजना की मंजूरी के लिए उन्होंने कहा कि वे किसानों को मूंझरी बांध दिलवाकर रहेंगे, चाहे इसके लिए विधानसभा का गेट ही क्यूं न तोड़ना पड़े.

विधायक जी यहीं नही रुके जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नहर का गेट तोड़ने के मामले में जेल की सजा काट चुका हूं. विधानसभा का गेट तोड़कर भी जेल की सजा काट लूंगा, लेकिन अगर 10-15 दिनों में मंजूरी नहीं मिलती तो वह किसी कदम से पीछे नहीं हटेंगे.

बीजेपी हुई हमलावर
कांग्रेस विधायक बाबूला जंडेल के बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने पलटवार करते हुए कहा है कि, मूंजरी डैम का कार्य सरकार जल्द शुरु करवाएगी. इसके मंजूरी पहले ही सीएम शिवराज ने दी थी, लेकिन कमलनाथ के कार्यकाल में ये काम अटक गया, तब विधायक महोदय क्या कर रहे थे, उन्हें तब किसानों की चिंता नहीं थी. विधायक बाबूला जंडेल पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र जाट ने कहा कि विधायक जी विधानसभा का गेट को तोड़ने की बात कह रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता.

पहले भी रहे हैं विवादों में

साल 2019 में कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल के किसान को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो किसान को अपशब्द कहते सुनाई पड़ रहे थे. हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया था. इसके अलावा अक्टूबर 2019 में एक अदालत ने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल समेत 14 आरोपियों को 11 साल पुराने आपराधिक मामले में एक साल की जेल और सभी को 500 रुपये का जुर्माना देने की सजा सुनाई थी.

श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने मूंझरी बांध परियोजना के लिए विधानसभा का गेट तोड़ने की धमकी दी है, जिसका वीडियो सामने आया है, जिसके बाद बीजेपी ने उनके बयान को आंडे हाथों लिया है और विधायक के साथ ही कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं.

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

कब का है मामला
कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल बुधवार को मूंझरी बांध परियोजना को लेकर महाराज पुरा कॉलोनी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई किसानों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए पहले बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मूंझरी बांध परियोजना की मंजूरी के लिए उन्होंने कहा कि वे किसानों को मूंझरी बांध दिलवाकर रहेंगे, चाहे इसके लिए विधानसभा का गेट ही क्यूं न तोड़ना पड़े.

विधायक जी यहीं नही रुके जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नहर का गेट तोड़ने के मामले में जेल की सजा काट चुका हूं. विधानसभा का गेट तोड़कर भी जेल की सजा काट लूंगा, लेकिन अगर 10-15 दिनों में मंजूरी नहीं मिलती तो वह किसी कदम से पीछे नहीं हटेंगे.

बीजेपी हुई हमलावर
कांग्रेस विधायक बाबूला जंडेल के बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने पलटवार करते हुए कहा है कि, मूंजरी डैम का कार्य सरकार जल्द शुरु करवाएगी. इसके मंजूरी पहले ही सीएम शिवराज ने दी थी, लेकिन कमलनाथ के कार्यकाल में ये काम अटक गया, तब विधायक महोदय क्या कर रहे थे, उन्हें तब किसानों की चिंता नहीं थी. विधायक बाबूला जंडेल पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र जाट ने कहा कि विधायक जी विधानसभा का गेट को तोड़ने की बात कह रहे हैं, यह उन्हें शोभा नहीं देता.

पहले भी रहे हैं विवादों में

साल 2019 में कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल के किसान को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो किसान को अपशब्द कहते सुनाई पड़ रहे थे. हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया था. इसके अलावा अक्टूबर 2019 में एक अदालत ने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल समेत 14 आरोपियों को 11 साल पुराने आपराधिक मामले में एक साल की जेल और सभी को 500 रुपये का जुर्माना देने की सजा सुनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.