ETV Bharat / state

जाम में फंसी चंबल कमिश्नर, IG और SP की गाड़ियां, आला अधिकारियों के सामने खुली ट्रैफिक पुलिस की पोल

श्योपुर में कमिश्रनर, आईजी और एसपी को शहर की टैफिक व्यवस्था से दो-चार होना पड़ा, जहां वे निरीक्षण के लिए निकले थे लेकिन जाम में फंस गए. वहीं अधिकारियों को जाम में फंसा देख ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुट गया.

जाम में फंसे अधिकारी
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:31 PM IST

श्योपुर। पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल दो सम्भाग प्रमुख अधिकारियों के सामने उस वक्त खुल गई, जब उनकी गाड़ियां जाम में फंस गई. जिसके बाद श्योपुर पुलिस विभाग का अमला बगले झांकते नजर आया.


मामला श्योपुर मुख्य बाजार का है, जहां रोजाना की तरह बुधवार को भी उस वक्त जाम लग गया. जब चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल, आईजी योगेश देशमुख और एसपी श्योपुर किले का निरीक्षण करने के लिए अपनी गाड़ियों से मेन बाजार में होकर किले की तरफ जा रहे थे.

जाम में फंसे अधिकारी


जाम लगने की वजह से अधिकारियों की गाड़ी कुछ देर तक जाम में फंसी रही. अधिकारियों की गाड़ी जाम में फंसी देख पुलिसकर्मियों ने भागदौड़ कर जाम खुलवाया, तब कहीं चम्बल कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां जाम से बाहर निकल सकी. जब रहवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता था तो कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता था. वहीं अब खुद अधिकारी इस समस्या से जूझते नजर आए.

श्योपुर। पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल दो सम्भाग प्रमुख अधिकारियों के सामने उस वक्त खुल गई, जब उनकी गाड़ियां जाम में फंस गई. जिसके बाद श्योपुर पुलिस विभाग का अमला बगले झांकते नजर आया.


मामला श्योपुर मुख्य बाजार का है, जहां रोजाना की तरह बुधवार को भी उस वक्त जाम लग गया. जब चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल, आईजी योगेश देशमुख और एसपी श्योपुर किले का निरीक्षण करने के लिए अपनी गाड़ियों से मेन बाजार में होकर किले की तरफ जा रहे थे.

जाम में फंसे अधिकारी


जाम लगने की वजह से अधिकारियों की गाड़ी कुछ देर तक जाम में फंसी रही. अधिकारियों की गाड़ी जाम में फंसी देख पुलिसकर्मियों ने भागदौड़ कर जाम खुलवाया, तब कहीं चम्बल कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां जाम से बाहर निकल सकी. जब रहवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता था तो कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता था. वहीं अब खुद अधिकारी इस समस्या से जूझते नजर आए.

Intro:ऐंकर

श्योपुर-पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल आज दो सम्भाग प्रमुख अधिकारियों के सामने उस वक्त खुल गई जब उनकी गाड़ियां जाम में फंस गई और श्योपुर पुलिस विभाग का अमला बगले झांकने लग गया ।मामला श्योपुर मेन बाजार का है जहां रोजाना की तरह आज भी उस वक्त जाम लग गया जब चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल और आईजी योगेश देशमुख श्योपुर किले का निरीक्षण करने के लिए अपनी गाड़ियों से मेन बाजार में होकर
किले की तरफ जारहे थे।जाम लगने की वजह से 5 से 7 मिनिट तक उनकी गाड़ियां जाम में फंसी रही बाद में पुलिस कर्मियों ने भागदौड़ कर जाम खुलबाया तब कही चम्बल कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां जाम से बाहर निकल सकी।कल तक जाम लगने की समस्या शहरबासियो को परेशान करती रही है फिर भी किसी अधिकारी के द्वारा कभी इस समस्या की तरफ ध्यान नही दिया लेकिन आज दो सम्भाग प्रमुखों की गाड़ियां जाम में फंसने के बाद शायद इस समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई कदम उठाए जाएं तो बेहतर रहेगा


Body:लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेगा या हमेशा की तरह आगे भी शहर में जाम लगने की समस्या कभी खत्म नही होगी...


Conclusion:ईटीवी भारत ने शहर में जाम लगने की वजह से कमिश्नर और आईजी की गाड़ियां जाम में फसने के बाद प्रशासन कोई एक्शन लेगा या यह समस्या आगे भी ऐसे ही बनी रहेगी या जानने के लिए जिले के कलेक्टर साहब से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.