श्योपुर। राजगढ़ घटना और बीजेपी पर हो रही माफिया के नाम पर कार्रवाई को लेकर जगह- जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने हाय-हाय कमलनाथ के नारे लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
श्योपुर में अभय चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान प्रदर्शन में पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता नहीं पहुंचे. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय चौधरी का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस सरकार के इशारे पर नाच रहे हैं और कमलनाथ सरकार भू- माफियाओं के नाम पर बीजेपी को निशाना बना रही है. जिसे लेकर प्रदेश भर में कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.