ETV Bharat / state

19 महीने पहले घर में हुई थी डकैती, खुलासा नहीं होने पर बीजेपी नेता धरने पर - जि पं अध्यक्ष कविता मीणा

श्योपुर। शहर के एक व्यापारी के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा के ससुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत सोमवार को कोतवाली के सामने गांधी चौक पर धरना देकर बैठ गए.

BJP leader sitting on dharna
भाजपा नेता बैठे धरने पर
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 10:59 PM IST

श्योपुर। शहर के एक व्यापारी के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा के ससुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत सोमवार को कोतवाली के सामने गांधी चौक पर धरना देकर बैठ गए.

भाजपा नेता बैठे धरने पर

डकैती का खुलासा नहीं होने से नाराज मूलचंद सड़क पर उतर आए हैं. ये धरना मंगलवार की शाम तक चलेगा, उसके बाद मूलचंद रावत बाजार बंद कराने का ऐलान कर रहे हैं. जिस व्यापारी में पहले दिन बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मीणा समेत कई बीजेपी नेता-कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए.

19 महीने पहले घर में हुई थी डकैती

19 महीने पहले पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती हुई थी, पूर्व टीआई सुनील खेमरिया और वर्तमान टीआई रमेश डांडे ने केस डायरी में शक की सुई परिजनों पर ही घुमा दी है, जबकि डकैत जो मोबाइल ले गए वो कमला मोटर्स के नौकर से मिला है. अब नौकर कह रहा है कि चार महीने बाद उसे खेत में मोबाइल मिला था, जबकि चार महीने तक बारिश चली. अगर दोनों टीआई और कमला मोटर्स के संचालक तोसनीवाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम जन का समर्थन लेकर जल्द ही बाजार बंद और थाने का घेराव करेंगे.

श्योपुर। शहर के एक व्यापारी के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा के ससुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत सोमवार को कोतवाली के सामने गांधी चौक पर धरना देकर बैठ गए.

भाजपा नेता बैठे धरने पर

डकैती का खुलासा नहीं होने से नाराज मूलचंद सड़क पर उतर आए हैं. ये धरना मंगलवार की शाम तक चलेगा, उसके बाद मूलचंद रावत बाजार बंद कराने का ऐलान कर रहे हैं. जिस व्यापारी में पहले दिन बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मीणा समेत कई बीजेपी नेता-कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए.

19 महीने पहले घर में हुई थी डकैती

19 महीने पहले पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती हुई थी, पूर्व टीआई सुनील खेमरिया और वर्तमान टीआई रमेश डांडे ने केस डायरी में शक की सुई परिजनों पर ही घुमा दी है, जबकि डकैत जो मोबाइल ले गए वो कमला मोटर्स के नौकर से मिला है. अब नौकर कह रहा है कि चार महीने बाद उसे खेत में मोबाइल मिला था, जबकि चार महीने तक बारिश चली. अगर दोनों टीआई और कमला मोटर्स के संचालक तोसनीवाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम जन का समर्थन लेकर जल्द ही बाजार बंद और थाने का घेराव करेंगे.

Intro:एंकर
श्योपुर,पुलिस और शहर के एक व्यापारी के खिलाफ जिपं अध्यक्ष कविता मीणा के ससुर और भाजपा के वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत सोमवार को कोतवाली के सामने गांधी चौक पर धरना देकर बैठ गए। मूलचंद रावत के घर 19 महीने पहले डकैती हुई थी, Body:इस डकैती का खुलासा नहीं होने के नाराज मूलचंद सड़क पर उतर आए हैं। यह धरना मंगलवार की शाम तक चलेगा, उसके बाद बाजार बंद कराने का ऐलान मूलचंद रावत कर रहे हैं। जिस व्यापारी में पहले दिन भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मीणा सहित कई भाजपा नेता-कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए। गौरतलब है कि, 13-14 जुलाई 2018 की रात मूलचंद रावत के जैदा मंडी स्थित घर से 07 बदमाशाें ने 15 लाख रुपए की डकैती डाली थी।

Conclusion:
19 महीने पहले पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती डली। पूर्व टीआई सुनील खेमरिया और वर्तमान टीआई रमेश डांडे ने केस डायरी में शक की सुई मेरे परिजनों पर ही घुमा दी है, जबकि डकैत जो मोबाइल ले गए वह कमला मोटर्स के नौकर से मिला है। अब नौकर कह रहा है कि चार महीने बाद उसे खेत में मोबाइल मिला था, जबकि चार महीने तक बारिश चली, फिर खेत जुते भी। ऐसे में खेत में चार महीने मोबाइल कैसे सही रह सकता है। अगर दोनों टीआई एवं कमला मोटर्स के संचालक तोषनीवाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम जन का समर्थन लेकर जल्द ही बाजार बंद व थाने का घेराव करेंगे।



बाइट-मूलचंद रावत बीजेपी नेता

Last Updated : Feb 10, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.